
NCB मशहूर हस्तियों के घर छापा मारे, कई लोगों की मुसीबतें बढ़ेंगी- पीयूष मिश्रा
क्या है खबर?
पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद कई फिल्मी हस्तियों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है।
हालांकि, दूसरी ओर अब जाने माने अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट पीयूष मिश्रा का कहना है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अब भी बारीकी से काम नहीं कर रही हैं। वह कई नामी हस्तियों के घर छापा मारे तो बहुत लोग मुसीबत में पड़ जाएंगे।
एक्टिवली जांच
बॉलीवुड में ठीक से एक्टिव नहीं है NCB- पीयूष
दरअसल, बीते शुक्रवार को पीयूष मिश्रा मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किए गए एक लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज में दिखाई जाने वाली अभद्रता पर भी खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर भी चर्चा की।
पीयूष ने कहा कि फिलहाल NCB इंडस्ट्री की जांच में ठीक से एक्टिव नही है। क्योंकि कई लोगों को उन्होंने पूछताछ के लिए समन तो भेजा लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
दावा
कई हस्तियां ज्यादा मात्रा में कर रही हैं कोकिन का इस्तेमाल- पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा ने यहां बिना किसी का नाम लिए कहा कि अगर NCB मशहूर हस्तियों के घर छापा मारना शुरू कर दे तो बहुत से लोग मुसीबत में आ जाएंगे। इसीलिए शायद NCB कुछ नहीं कर रही है।
NCB ने अब तक अपनी रेड में अभी केवल 100-200 ग्राम ड्रग्स ही सीज किया है, जो कोई मायने नहीं रखता। लेकिन NCB उन लोगों पर ध्यान ही नहीं दे रही, जो ज्यादा मात्रा में कोकिन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मुद्दे
इन मुद्दों पर भी पीयूष मिश्रा ने की बात
पीयूष ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के कंटेट को लेकर कहा कि वेब सीरीज में जबरदस्ती अश्लीलता का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने 'तांडव' विवाद को लेकर कहा, "इस पर बेवजह विवाद खड़ा करने का कोई फायदा नहीं होगा।"
उन्होंने मीटू कैंपन पर भी बात करते हुए कहा, "लोगों लगता था कि यह कैंपन आगे जाकर बहुत बढ़ जाएगा। लेकिन इस अभियान में ही कमी थी, इसीलिए यह आगे नहीं बढ़ सका।"
गिरफ्तारी
इन सितारों की हो चुकी है ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी
गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती 28 दिन जेल की सजा काट चुकी हैं। उनके साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी लंबे समय तक जेल में रहे। इनके अलावा ड्रग्स मामला में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
जबकि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन रामपाल सहित कई सितारों से पूछताछ हो चुकी है।