रणवीर सिंह की '83' में 'कालीन भैय्या' की एंट्री, इस खास किरदार में आएंगे नज़र
पिछले साल के अंत में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में रणवीर के अलावा सारा अली खान भी थीं। रणवीर फिल्म '83' की शूटिंग में लग गए हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अब एक और अभिनेता की एंट्री हुई है। जी हां, 'मिर्ज़ापुर' के कालीन भैय्या उर्फ पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी '83'
दरअसल, पंकज त्रिपाठी फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का रोल निभाएंगे। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में रणवीर सिंह, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी। '83' को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
तीन भाषा में शूट होगी '83'
'83' को तीन भाषाओं में शूट किया जाएगा। फिल्म में रणवीर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी डॉयलाग बोलते नज़र आएंगे। वहीं, कपिल देव के किरदार को खूबसूरती से पर्दे पर उभारने के लिए रणवीर क्रिकेट के मैदान में भी खूब पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, अभी फिल्म की हीरोइन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना ये होगा कि फिल्म पर्दे पर आकर क्या धमाल मचाती है।
मान सिंह के किरदार में होंगे पंकज त्रिपाठी
भारत ने पहली बार 1983 में जीता था क्रिकेट विश्व कप
1983 में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारत ने 183 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से हराकर इस मैच को जीत लिया था। यह पहला मौका था जब भारत विश्व विजेता बना था।
रणवीर की 'गली बॉय' इसी महीने होगी रिलीज़
पंकज त्रिपाठी हाल ही में वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' में नज़र आए थे। इसमें उनके अभिनय की जमकर प्रशंसा हुई थी। पंकज अगले महीने रिलीज़ हो रही फिल्म 'लुका छुपी' में भी नज़र आने वाले हैं। वहीं, रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इसमें रणवीर के साथ आलिया भट्ट अहम किरदार में हैं। इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। 'गली बॉय' को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है।
इस खबर को शेयर करें