अभिनेता पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने बनाया नेशनल आइकॉन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भारतीय चुनाव आयोग ने अपना नेशनल आइकॉन घोषित किया है। इससे पहले वे बिहार के स्टेट आइकॉन थे।
सोमवार को चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इस संबंध में ऐलान किया है।
बता दें मत प्रतिशत बढ़ाने और शत प्रतिशत मतदान का प्रचार करने के लिए आयोग मशहूर हस्तियों को नेशनल आइकॉन या अपना ब्रांड एंबेसडर बनाता है।
बयान
हर संभव प्रयास करूंगा कि इस जिम्मेदारी को निभाऊं- पंकज
नेशनल आइकॉन बनाए जाने पर पंकज ने आयोग के प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरा करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, "हर संभव प्रयास करूंगा कि इस जिम्मेदारी को निभाऊं।"
पंकज ने आज दिल्ली में निर्वाचन आयोग की तरफ से आयोजित किए गए कार्यक्रम 'मतदाता जंक्शन' में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में चुनाव आयुक्त राजीव भी उनके साथ मौजूद थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पंकज त्रिपाठी की प्रतिक्रिया
Bollywood Actor #PankajTripathi has been declared as National Icon of the Election Commission of India. Earlier, he was State Icon for Bihar.@TripathiiPankaj expresses gratitude towards ECI for giving him this enormous responsibility.#AIRVideo: Rahisuddin Rihan pic.twitter.com/nergryFBf7
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 3, 2022
ब्रांड एंबेसडर
इन हस्तियों को अपना ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है चुनाव आयोग
इससे पहले चुनाव आयोग ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
2014 में आयोग की तरफ से भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।
2020 में आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को पंजाब का स्टेट आइकॉन बनाया था। हालांकि, इसी साल उन्होंने पंजाब के स्टेट आइकॉन का पद छोड़ दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है। इन सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। इन चुनावों की अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी होगी।
लोकप्रियता
पंकज त्रिपाठी को लोकप्रिय बनाती हैं ये चीजें
पंकज का जन्म 5 सितंबर, 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था।
डायलॉग डिलीवरी को लेकर पंकज युवाओं में लोकप्रिय हैं। वह अपने डायलॉग की डबिंग भी खुद करते हैं।
भले पंकज ने स्टारडम हासिल कर लिया है, लेकिन उनके पांव आज भी जमीन पर हैं। वह जमीन और अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं।
अभिनेता ने कई बार कहा है कि उन्हें अपने गांव में समय बिताना पसंद है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में मौजूदगी दर्ज कराएंगे पंकज
पंकज 'मसान', 'न्यूटन', 'स्त्री', 'लुकाछिपी', 'लूडो' और '83' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की धार दिखा चुके हैं।
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में दिखाई देंगे। 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है।
टीवी सीरीज 'गुलकंद टेल्स' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।
उनकी 'क्रिमिनल जस्टिस 3' हाल में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।