Page Loader
करियर के पीक पर टीवी को अलविदा कहने का मलाल नहीं है- नंदीश संधू
टीवी छोड़ने पर बोले नंदीश (फोटो: इंस्टा/@nandishsandhu)

करियर के पीक पर टीवी को अलविदा कहने का मलाल नहीं है- नंदीश संधू

Jul 02, 2022
02:07 pm

क्या है खबर?

मशहूर अभिनेता नंदीश सिंह संधू ने अपना टीवी करियर छोड़ कर फिल्मों में हाथ आजमाया। नंदीश ने टीवी को उस वक्त अलविदा कहा जब उनकी लोकप्रियता ऊंचाइयों पर थी। हालांकि, इतने साल बाद उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है और वह अपनी जिंदगी का यह दौर इंजॉय कर रहे हैं। कुछ नया सीखते रहना उन्हें संतुष्टि देता है। नंदीश कहते हैं कि अगर आप हार नहीं मानें, अपनी कला पर विश्वास रखें, तो बुरा दौर गुजर जाता है।

कारण

नंदीश ने क्यों छोड़ा टीवी?

नंदीश ने 15 साल पहले धारावाहिक 'कस्तूरी' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। वह 'उतरन', 'फिर सुबह होगी' और अन्य धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आए। 2013 में शो 'बेइंतहां' के बाद वह किसी सीरियल में नजर नहीं आए। उन्होंने कुछ रिऐलिटी शो किए जिसके बाद फिल्मों पर फोकस करने के लिए उन्होंने टीवी छोड़ दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नंदीश कहते हैं, "मुझे लग रहा था, टीवी में मेरी ग्रोथ नहीं थी।"

बयान

जोखिम भरा फैसला लिया, लेकिन संतुष्ट हैं अभिनेता

अपने करियर के पीक पर टीवी से बॉलीवुड में आना एक जोखिम भरा फैसला था, लेकिन नंदीश ने कभी भी खुद पर से भरोसा कम नहीं होने दिया। बकौल नंदीश, "हमारे पास सिर्फ एक ही जिंदगी है और मैं अपने कंफर्ट जोन में सीमित नहीं रहना चाहता था। अभिनेता के तौर पर मैं और खोज करना चाहता था। अभी तक का यह सफर अच्छा रहा है। बुरे दौर भी आए, लेकिन मैं संतुष्ट हूं।"

बयान

बुरे दौर में न खोएं आत्मविश्वास- नंदीश

लंबे समय तक अच्छी फिल्में न मिलने पर नंदीश पर आर्थिक दबाव बढ़ना शुरू हो गया था। वह कहते हैं उनके मन में टीवी में वापस लौटने के विचार भी आते थे क्योंकि टीवी के ऑफर उन्हें लगातार आ रहे थे। हालांकि, उन्होंने संयम रखने का फैसला किया और खुद को बेहतर करने के लिए काम करते रहे। नंदीश कहते हैं कि बुरा दौर आपको हिला सकता है, लेकिन जरूरी यह है कि आप अपना आत्मविश्वास न हिलने दें।

फिल्में

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं नंदीश

नंदीश में सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2 में काम कर चुके हैं। वह 2019 में आई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' में नजर आए थे। इस फिल्म में वह आनंद कुमार के भाई की भूमिका में नजर आए थे। 2019 में ही नंदीश 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में नजर आए। इसके अलावा वह हॉटस्टार की सीरीज 'ग्रहण' में नजर आ चुके हैं। नंदीश खुद को बदलते दौर और OTT के समय का हिस्सा होने पर खुशकिस्मत मानते हैं

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नंदीश ने फरवरी 2012 में उतरन को-स्टार रश्मि देसाई से शादी कर ली थी। उस वक्त इनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी, लेकिन दो साल बाद ही, 2014 दोनों अलग हो गए और 2015 में दोनों ने तलाक भी ले लिया।