
किरण कुमार ने भी दी कोरोना वायरस को मात, तीसरा टेस्ट आया नेगेटिव
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किरण कुमार बीते 14 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से ही वह अपने बंगले अलग कमरे में क्वारंटाइन हो गए।
हाल ही में उनका तीसरा कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।
वहीं अभिनेता का भी कहना है कि वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने खुद एक आधिकारिक बयान देते हुए कहा, "शायद यह कहना ठीक होगा कि अब चीजें सामान्य हैं।"
बुरा दौर
कभी सपने में भी नहीं की थी कल्पना- किरण
किरण ने कहा, "मैंने अपने सबसे बुरे सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी। पिछले कुछ हफ्तों में मुझे नियनित मेडिकल प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा है।"
उन्होंने बताया, "टेस्ट के लिए मेरी बेटी मेरे साथ ही गई थी। हम आम दिनों की तरह हंस-बोल रहे थे। हमें लगा यह सिर्फ एक औपचारिकता है। लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।" ट
किरण ने आगे कहा कि एक घंटे में ही वह घर के कमरे सेल्फ आइसोलेट हो गए थे।
खुशी
तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने से बेहद खुश हैं किरण
किरण ने कहा, "इसके लिए हिन्दुजा और लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने हमें बिल्कुल घबराने नहीं दिया"
रिपोर्ट के सामने आते ही किरण के परिवार ने BMC को सूचना दे दी। वहीं अभिनेता ने सभी तरह के विटामिन्स का सेवन करना शुरु कर दिया।
इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि तीसरा टेस्ट नेगेटिव आया है। हालांकि, मेरा परिवार अब भी आइसोलेशन के नियमों का पालन कर रहा है।"
सराहना
किरण ने डॉक्टर को बताया असली सुपरहीरो
किरण ने इस मुश्किल वक्त के बारे कहा कि इस मौसम में कफ और खांसी होना भी बहुत डरावना लगता है।
उन्होंने कहा, "इस वक्त जितना कठिन लोगों को सेल्फ आइसोलेट करना है, उतना ही मश्किल उनकी देखभाल करना भी है।"
किरण ने इस समय उनके साथ खड़े रहने के लिए अपने परिवार, दोस्त और सहायक कर्मचारियों का धन्यवाद दिया है।
इसी के साथ उन्होंने कहा इस समय डॉक्टर्स ही सुपरहीरो हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
अन्य हस्तियां
ये बॉलीवुड हस्तियां भी हो चुकी हैं कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि किरण से पहले भी कई फिल्मी हस्तियां कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं।
बॉलीवुड में सबसे पहले सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजीटिव मिली थी। इस खुलासे के बाद ही पूरी इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था।
उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शजा और जोया मोरानी भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं।
इनके अलावा अभिनेता पूरब कोहली भी कोरोना पॉजीटिव थे। हालांकि, इन सभी सितारों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है।