Page Loader
बॉलीवुड के एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं अभिनेता करणवीर शर्मा
बॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं करणवीर

बॉलीवुड के एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं अभिनेता करणवीर शर्मा

Sep 18, 2021
08:51 pm

क्या है खबर?

करणवीर शर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इंडस्ट्री में अभी भी वह खुद को स्थापित करने में लगे हैं। टीवी जगत में भी उन्होंने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। स्टार प्लस पर आने वाले शो 'शौर्य और अनोखी की कहानी' से इस अभिनेता ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि बहुत जल्द वह बॉलीवुड के एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट

हाल में करणवीर ने की एक निर्माता से मुलाकात

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के आगामी प्रोजेक्ट में करणवीर दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। करणवीर ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक प्रसिद्ध निर्माता से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि यह मीटिंग लंबे समय तक चली और वह इस मीटिंग से खुश हैं। करणवीर के इस खुलासे के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। फिलहाल इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

बयान

नया वेंचर मेरे लिए एक बड़ी बात होगी- करणवीर

उन्होंने कहा, "इसको लेकर मैं खुश हूं कि मेरी मीटिंग अच्छी गई है। भगवान वास्तव में दयालु हैं और यह मेरा नया वेंचर मेरे लिए फिर से एक बड़ी बात होगी। मैं अभी इस संबंध में ज्यादा खुलासा करना नहीं चाहता। जैसे ही चीजें बताने लायक होंगी तो मैं अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को अगले बड़े ब्रेक के बारे में बता दूंगा।" उन्होंने अपने प्रशंसकों से प्यार और समर्थन देने की बात कही है।

जानकारी

प्रोजेक्ट को लेकर नहीं आई स्पष्ट जानकारी सामने

फैंस कयास लगा रहे हैं कि 'शौर्य और अनोखी की कहानी' का दूसरा सीजन आ सकता है। हालांकि, इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

वर्कफ्रंट

यामी गौतम अभिनीत 'ए थर्सडे' को लेकर चर्चा में हैं करणवीर

करणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। करणवीर ने अभिनेत्री देबत्तमा साहा के साथ एक म्यूजिक वीडियो के लिए हाल मिलाया है। देबत्तमा 'शौर्य और अनोखी की कहानी' में करणवीर की को-स्टार रह चुकी हैं। करणवीर को 'जिद' और 'अजहर' जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया है। उन्होंने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ अपनी फिल्म 'ए थर्सडे' की शूटिंग भी हाल में पूरी की है।