
राम चरण की फिल्म 'RC16' में हुई दिव्येंदु शर्मा की एंट्री, पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'गेम चेंजर' की रिलीज से पहले राम चरण ने अपनी अगली फिल्म 'RC16' (अस्थाई नाम) की शूटिंग शुरू कर दी है।
अब इस फिल्म में 'मुन्ना भैया' उर्फ दिव्येंदु शर्मा की एंट्री हो चुकी है।
RC 16
'RC16' की टीम ने किया स्वागत
दिव्येंदु फिल्म 'RC16' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
निर्माताओं ने दिव्येंदु का स्वागत करते हुए लिखा, 'हमारे पसंदीदा 'मुन्ना भैया' एक शानदार किरदार में बड़े पर्दे पर छाएंगे। टीम 'RC16' अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और सम्मोहक कलाकार दिव्येंदु का स्वागत करती है।'
इस फिल्म राम चरण की जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। बुच्ची बाबू फिल्म के निर्देशक हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Our favourite 'Munna Bhayya' will light up the big screens in a spectacular role tailor made for him ❤️🔥
— Vriddhi Cinemas (@vriddhicinemas) November 30, 2024
Team #RC16 welcomes the incredibly talented and the compelling performer @divyenndu on board ✨#RamCharanRevolts
Global Star @AlwaysRamCharan @NimmaShivanna #JanhviKapoor… pic.twitter.com/Q4I8w9Vqhh