Page Loader
महिला को जबरदस्ती माला पहनाने पर ट्रोल हुए अभिनेता कूल सुरेश, देखिए वायरल वीडियो 
महिला होस्ट को जबरदस्ती माला पहनाने पर ट्रोल हुए सुरेश (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorcoolsuresh)

महिला को जबरदस्ती माला पहनाने पर ट्रोल हुए अभिनेता कूल सुरेश, देखिए वायरल वीडियो 

Sep 20, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कूल सुरेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम में महिला होस्ट को जबरदस्ती माला पहनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद सुरेश की इस हरकत पर देशभर में आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। कार्यक्रम के दौरान सुरेश के साथ मंच पर तमिल अभिनेता मंसूर अली खान भी मौजूदा थे, जिन्होंने बाद में सुरेश की इस हरकत पर मांफी मांगी।

बयान 

तुमने जो किया वह गलत था- मंसूर

सुरेश ने कहा, "जब से कार्यक्रम शुरू हुआ, हम दोनों (सुरेश और होस्ट) के बीच दोस्ताना बातचीत हो रही थी।" मंसूर ने सुरेश की बात काटते हुए कहा, "चाहे जो भी हो, तुमने जो किया वह गलत था।" इसके बाद सुरेश ने मंच पर माफी मांगी। हालांकि, उन्हें अभी भी सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचलाओं का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने उन लोगों की भी आलोचना की है, जिन्होंने सुरेश के व्यवहार के लिए खूब तालियां बजाई थीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो