अभिनेता आसिफ बसरा का निधन, फांसी पर लटका मिला शव
यह साल फिल्मी हस्तियों के लिए काल बनकर आया है। हर दिन इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। अब खबर आई है कि मशहूर अभिनेता आसिफ बसरा का निधन हो गया है। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में मैक्लोडगंज के जोगिबाड़ रोड पर स्थित एक कैफे के पास आसिफ का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला ही माना जा रहा है। वह अभी 53 साल के थे।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
आसिफ के निधन के खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर गई और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल आसिफ के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। इस पूरे मामले की पुष्टि कांगड़ा के SP विमुक्त रंजन द्वारा की गई है। हालांकि, अभिनेता ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
ANI ने दी जानकारी
कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे घर से बाहर
रिपोर्ट्स के अनुसार आसिफ पिछले पांच सालों से मैक्लोडगंज में ही एक किराए के मकान में रह रहे थे। खबर है कि वह UK की एक विदेशी महिला मित्र के साथ लिव-इन में थे। गुरुवार की दोपहर को वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसके बाद घर आकर कुत्ते की रस्सी से ही वह फांसी के फंदे पर लटके मिले। प्रारंभिक जांच में कहा जा रहा है कि आसिफ डिप्रेशन के शिकार थे।
सोशल मीडिया पर दी जा रही है श्रद्धांजलि
अब आसिफ बसरा के अचनाक निधन की खबर सामने आते ही पूरे बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
जानिए कौन थे आसिफ
आसिफ को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'वो' से की थी। इसके बाद कई सालों तक वह पर्दे पर नहीं दिखें। उन्होंने 2003 में फिल्म 'रूल्स' से वापसी की। वह 'जब वी मेट', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'काय पो चे', 'कृष 3' और 'हिचकी' जैसी फिल्म में भी दिख चुके हैं। आखिरी बार उन्हें इसी साल वेब सीरीज 'हॉटस्टेज' में देखा गया था।