Page Loader
सलमान खान के नाम पर लड़की ने अभिनेता अंश अरोड़ा के साथ की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

सलमान खान के नाम पर लड़की ने अभिनेता अंश अरोड़ा के साथ की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

May 17, 2020
07:49 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे के अभिनेता अंश अरोड़ा को हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में विलेन का किरदार निभाने के लिए कॉल्स और ईमेल्स आए थे। जिसके बाद उन्होंने इस पर मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा दी है। दरअसल, कुछ समय पहले ही सलमान ने खुद कहा था कि वह किसी फिल्म की कास्टिंग नहीं कर कर रहे हैं, इसके बाद ही अंश ने मामला दर्ज करवाया है।

फेक आईडी

सलमान खान के नाम से बनाई गई फेक मेल आईडी

एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने दावा किया कि श्रुति नाम की एक लड़की ने उन्हें सलमान की अगली फिल्म में उन्हे मुख्य खलनायक के लिए ऑफर दिया था। उन्हें सलमान के नाम से बनाई गई एक फेक मेल आईडी से मेल भी किया गया था। इसमें यह जिक्र भी था कि उनकी एक मीटिंग डायरेक्टर प्रभूदेवा के साथ होनी है। अंश ने कहा कि श्रुति ने उन्हें बताया कि वह 'टाइगर जिंदा है 3' की कास्टिंग कर रही हैं।

मीटिंग

प्रभुदेवा के साथ फिक्स हुई थी मीटिंग

अंश ने अपने एक बयान में कहा, "श्रुति ने मुझे कहा कि वह नेगेटिव रोल के लिए मेरा ऑडिशन लेना चाहती हैं। उसने मुझे फिल्म की कहानी और किरदार के बारे में भी बताया।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म के डायरेक्टर प्रभूदेवा के साथ तीन मार्च को मेरी मीटिंग फिक्स की गई थी। लेकिन बाद में प्रभुदेवा के व्यस्त होने का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल इस मीटिंग को कैंसिल करना होगा।"

सेलेक्ट

वीडियोज के आधार पर भी चुने जाने की दी जानकारी

अंश ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उनकी वीडियोज और फोटोज के आधार पर ही उन्हें फिल्म में मुख्य विलेन के लिए कास्ट कर लिया गया है। हालांकि, उनके सामने मामले का खुलासा तब हुआ जब सलमान ने आधाकारिक तौर पर बताया कि वह किसी फिल्म के लिए कास्ट नहीं कर रहे हैं। फिर उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हो रहा है। अंश का कहना है कि इस कारण उनके बाकी शेड्यूल्स पर भी असर पड़ा है।

चेतावनी

सलमान खान ने दी थी चेतावनी

कुछ दिन पहले ही सलमान ने एक पोस्ट शेयर कर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा, 'न तो मैं और न ही सलमान खान फिल्म्स इस समय किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'कृपया किसी भी मेल या मैसेज पर ध्यान न दें। अगर कोई संस्थान SKF या मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।'