नहीं रहे 'महाभारत' के नंद, 65 साल के रसिक दवे का निधन
क्या है खबर?
टीवी इंडस्ट्री अभी दीपेश भान की मौत से उबरा भी नहीं था कि एक और दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता रसिक दवे का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है।
जानकारी के मुताबिक किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
रसिक कई लोकप्रिय हिंदी और गुजराती शो का हिस्सा रहे। रसिक दवे लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री केतकी दवे के पति थे। उनके निधन से टीवी जगत के उनके साथी केतकी को ढांढस बंधा रहे हैं।
बीमारी
15 दिन से अस्पताल में थे रसिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसिक का निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ है। वह करीब दो साल से डायलिसिस पर थे।
बीते कुछ दिनों से दोनों किडनियां और खराब होती रहीं। बीता एक महीना रसिक के लिए तकलीफदेह था। उनकी तकलीफ के साथ उनका परिवार भी मुश्किल वक्त से गुजर रहा था।
पिछले 15 दिन से वह अस्पताल में भर्ती थे।
रसिक अपने पीछे पत्नी केतकी, बेटे अभिषेक और बेटी रिद्धी को छोड़ गए हैं।
शोक
रसिक के साथियों ने व्यक्त किया शोक
30 जुलाई को रसिक का अंतिम संस्कार हो गया। उनके निधन से उनके साथी गमगीन हैं और अपना शोक व्यक्त किया।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, "थिएटर और टीवी के दिग्गज अभिनेता और मेरे मित्र रसिक दवे का किडनी फेलियर निधन हो गया। उनकी पत्नी केतकी दवे और उनके पूरे परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। वह हमेशा याद आएंगे।"
अभिनेत्री अल्पना बुच ने एक बयान में कहा कि बीमारी के बाद भी रसिक काफी हंसमुख इंसान थे।
लोकप्रियता
पर्दे और मंच दोनों पर छोड़ी अभिनय की छाप
रसिक 80 के दशक में बीआर चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' में 'नंद' का किरदान निभाकर मशहूर हुए थे।
गुजराती फिल्म 'पुत्र वधु' उनकी पहली फिल्म थी।
इसके अलावा वह कई गुजराती शो में भी काम कर चुके हैं। वह कई विज्ञापनों में भी रसिक ने काम किया।
रसिक और केतकी ने 2006 में सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में हिस्सा लिया था।
पर्दे के अलावा रसिक मंच की भी जान थे। वह गुजराती थिएटर का जानामाना चेहरा थे।
दीपेश भान
हाल ही में इंडस्ट्री ने दीपेश को खोया
23 जुलाई को टीवी अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया था। दीपेश शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान के किरदार के लिए जाने जाते थे।
वह सुबह के वक्त क्रिकेट खेलते वक्त अचानक गिर पड़े थे। उनके दोस्तों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
खबर के अनुसार दीपेश की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई थी। उनकी मौत से टीवी जगत के लोग स्तब्ध हैं।