LOADING...
तापसी पन्नू पर अभिनेता अमित सियाल का पलटवार, बोले- बाहरी हैं तो क्या किटी पार्टी करें? 
अमित सियाल ने दिया तापसी पन्नू को जवाब

तापसी पन्नू पर अभिनेता अमित सियाल का पलटवार, बोले- बाहरी हैं तो क्या किटी पार्टी करें? 

Sep 06, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

अमित सियाल भले ही बड़ा नाम न हों, लेकिन वह एक बेहतरीन अभिनेता जरूर हैं। वेब सीरीज 'महारानी' में नवीन कुमार, 'जामताड़ा' में बृजेश भान और वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में राम शरण मौर्या का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी है। बहरहाल, फिर अभिनेता चर्चा में हैं। अब, उन्होंने तापसी पन्नू की उन टिप्पणियों पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाहरी कलाकारों की तुलना में फिल्मी परिवार से जुड़े लोगों के बीच अच्छा तालमेल होता है।

कटाक्ष

बताया स्टार किड्स के बीच क्यों होती है दोस्ती?

एक यूट्यूब चैनल से अमित ने कहा, "स्टार किड्स साथ बड़े हुए हैं और बचपन से दोस्त रहे हैं, जिससे उनका रिश्ता मजबूत होना तय है। वे एक ही स्कूल में पढ़े हैं। वे स्टार किड्स हैं तो क्या उन्हें एक-दूसरे का दोस्त नहीं बनना चाहिए?" उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के साथ ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि उनमें से ज्यादातर अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं और एक-दूसरे से तभी मिलते हैं, जब वे साथ काम करना शुरू करते हैं।

बयान

तापसी के तर्क पर अभिनेता ने कही ये बात 

अमित की इस बात पर उनसे पूछा गया कि तापसी का कहना है कि बाहरी कलाकारों के बीच वो प्यार और लगाव नहीं है। इस पर अमित ने कहा, "ऐसा क्यों होगा? यह कैसे संभव है? आप बचपन से एक-दूसरे को नहीं जानते हैं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या बाहरी लोगों को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए तो अमित ने कहा, "यह तो जबरदस्ती का उपद्रव खड़ा करने वाली बात है। इसका कोई मतलब नहीं है।"

Advertisement

सवाल

क्या हमें किटी पार्टी करनी चाहिए?- अमित

अमित ने आगे कहा, "यदि आप दोस्त बनते हैं, तो बनते हैं। यदि आप दोस्ती नहीं करते हैं, तो नहीं करते। सिर्फ इसलिए कि हम बाहरी हैं, तो क्या हमें किटी पार्टी रखनी चाहिए? क्या हमें एक गुट या अपना बैंड बनाना चाहिए। यह असल में जीवन में उस तरह काम नहीं करता। वे स्टार किड्स यहीं से हैं, मुंबई से हैं। वे एक साथ बड़े हुए हैं। उनके माता-पिता सभी एक-दूसरे के दोस्त हैं। यह एक अलग रिश्ता है।"

Advertisement

बयान

क्या बोली थीं तापसी? 

तापसी ने ANI से कहा था, भाई-भतीजावाद वाले लोग जो बॉलीवुड में आए हैं, उनसे एक चीज हमें सीखनी चाहिए, वह है उनका एक साथ रहना और एक-दूसरे का समर्थन करना। उधर बाहरी लोग एक-दूसरे से असुरक्षित महसूस करते हैं।" अभिनेत्री ने कहा था, "यह खूबी कुछ ऐसी है, जो हममें से बहुत से बाहरी लोगों में उतनी नहीं है। हमारे बीच वो एकता नहीं है, जबकि स्टार किड्स हर अच्छे-बुरे समय में एक साथ रहते हैं।"

जानकारी

इन 2 फिल्मों में नजर आएंगे अमित

अमित के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्मों से ज्यादा OTT पर काम किया है। उन्हें सबसे बड़ी सफलता सीरीज 'इनसाइड एज' से मिली थी। वह अब अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ एक फिल्म में दिखेंगे। 'रेड 2' भी उनके पास है।

Advertisement