
अक्षय कुमार ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया योगदान, फैंस से भी की अपील
क्या है खबर?
अक्षय कुमार समय-समय पर जरूरत पड़ने पर योगदान करके सामाजिक भागीदारी निभाते रहे हैं।
कोरोना काल में भी अक्षय ने 'PM केयर्स फंड' के लिए 25 करोड़ रुपये का दान किया था।
वह फिल्मों के अलावा इन सारी सामाजिक गतिविधियों के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के योगदान करने पर उनकी ट्रोलिंग करते हैं।
अक्षय ने अब राम मंदिर निर्माण में भी अपना योगदान दिया है।
पहल
कहानी के जरिए लोगों को दान के लिए किया प्रेरित
अक्षय ने सोशल मीडिया पर वीडियो में कहा, "वानर सेना जब राम सेतु का निर्माण कर रही थी, तभी भगवान राम की नजर एक गिलहरी पर पड़ी। वह पहले पानी में जाती, फिर वापस रेत पर आ जाती।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रभु राम के पूछने पर गिलहरी ने बताया कि पहले मैं अपने शरीर को गिला करती हूं और फिर रेत लगाती हूं। इससे मैं पत्थरों के बीच की दरारों को भरकर अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं।"
बयान
सभी को दान देना चाहिए- अक्षय
अक्षय ने आगे कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और सभी को इसके लिए अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दान देना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे।
सुप्रीम फैसला
पांच जजों की संविधान पीठ ने दिया था ऐतिहासिक फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में अयोध्या में विवादित स्थल को लेकर अपना निर्णय देते हुए कहा था कि यह स्थान राम मंदिर से जुड़ा है।
पांच जजों की संविधान पीठ ने उसी जिले में मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया था।
यही ट्रस्ट चंदा जुटाने के लिए देशव्यापी अभियान में जुटी है।
सहयोग
चर्चित हस्तियों ने किया दान
मंदिर निर्माण पर करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत लगने का अनुमान है।
राम मंदिर निर्माण के लिए कई चर्चित हस्तियों ने दान दिया है।
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया है। वहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के परिवार नेभी मंदिर के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का योगदान पहले ही दे दिया है।
वर्क फ्रंट
इस साल इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखेंगे। अक्षय के साथ इस फिल्म में सारा अली खान भी दिखेंगी।
फिल्म में साउथ के सुपरस्टार धनुष भी नजर आएंगे और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
'बेल बॉटम' नामक फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज हो सकती है।
इस साल रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय 'रक्षाबंधन' नामक फिल्म में नजर आएंगे।
यह फिल्म 5 नवंबर, 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हो सकती है।