'इंडियन 2' के एक्शन सीन के लिए मेकर्स खर्च करेंगे इतने करोड़, भोपाल में होगा शूट
एकशन सीन्स को पर्दे पर शानदार तरीके से उतारने के लिए मेकर्स काफी पैसा खर्च करते हैं। इसका बेहतरीन उदाहरण हालिया रिलीज़ 'साहो' और 'वॉर' हैं। अब एक और फिल्म के एक्शन सीन्स को बड़े बजट पर बनाया जाने वाला है। यह फिल्म है कमल हासन की 'इंडियन 2'। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे भोपाल में शूट किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि इसके लिए मेकर्स करोड़ों खर्च करेंगे।
40 करोड़ रुपये का होगा बजट- सोर्स
सोर्स के मुताबिक, इसके एक्शन सीन में 40 करोड़ रुपये का बजट लगने वाला है। 'इंडियन 2' के एक्शन सीन्स को नेशनल अवॉर्ड डायरेक्टर पीटर हीन डायरेक्ट करेंगे। पीटर इसके पहले शंकर के साथ 'एंथिरन' और 'आई' में काम कर चुके हैं।
25 दिन का होगा शेड्यूल
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "यह एक बहुत बड़ा एक्शन सीन होगा। इसके लिए दो हजार जूनियर आर्टिस्ट को हायर किया गया है। इसके सीन्स पीटर हीन डायरेक्ट करेंगे।" सोर्स ने आगे कहा कि कमल हासन जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। शूटिंग में 25 दिन लगेंगे। कहा जा रहा है कि इसमें अनिल कपूर निगेटिव रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म का फर्स्ट पोस्टर इसी साल की शुरुआत में रिवील किया गया था।
'इंडियन 2' का पहला लुक पोस्टर
'इंडियन 2' में रकुल और काजल भी
'इंडियन 2' की बात करें तो यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है। इस फिल्म को लायका के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं। 'इंडियन' में कमल ने दो रोल निभाए थे। वे पिता और बेटे दोनों कैरेक्टर में दिखे थे। मूवी में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर उनके अपोजिट थीं। इसका निर्देशन भी शंकर ने ही किया था।