LOADING...
सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम को कोर्ट ने 29 जनवरी तक हिरासत में भेजा
सैफ अली खान के आरोपी की हिरासत बढ़ी

सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम को कोर्ट ने 29 जनवरी तक हिरासत में भेजा

Jan 24, 2025
01:50 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम को आज मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आज (24 जनवरी) को शरीफुल की पुलिस रिमांड खत्म हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अपील की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य पहलुओं की जांच करना जरूरी है।

सुनवाई

गैरकानूनी नहीं गिरफ्तारी- कोर्ट

कोर्ट के मुताबिक, अपराध गंभीर है, वहीं रिकॉर्ड से ऐसा कुछ भी नहीं निकला कि गिरफ्तारी गैरकानूनी है। उधर आरोपी के वकील ने कहा, "हमने (हिरासत की) अवधि पर आपत्ति जताई। हथियार और हर चीज के बारे में पहले ही जांच हो चुकी है, इसलिए पूछताछ के संबंध में आगे की पुलिस हिरासत की आवश्यकता नहीं है। जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे शरीफुल की संलिप्तता का पता चले। उसे वेबवजह इस मामले में खींचा जा रहा है।"

ट्विटर पोस्ट

आरोपी की हिरासत बढ़ी

Advertisement

बयान

सैफ की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने

सैफ पर 16 जनवरी को उनके घर में घुसकर चाकू से हमला हुआ था। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट से पता चला है कि सैफ को उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। उनके बेटे तैमूर अकेले नहीं थे। हालांकि, अफसर जैदी का कहना है कि वह सैफ को अस्पताल लेकर नहीं गए थे। हाल ही में इस मामले में सैफ ने भी पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है।

Advertisement

सवाल

सैफ मामले में सबसे बड़ा सवाल

सैफ के मामले में एक सवाल सबसे बड़ा है, जो 16 जनवरी से लगातार लोगों के दिमाग में घूम रहा है। वो ये कि उस रात करीना कपूर कहां थीं? जवाब में सैफ बता भी चुके हैं वह उस वक्त घर में ही मौजूद थीं। सवाल ये है कि सैफ अपने 8 साल के बेटे तैमूर अली खान को अपने साथ खून में लथपथ होने के बावजूद अस्पताल ले गए, लेकिन करीना को वह अपने साथ लेकर क्यों नहीं आए?

कहानी

इसी सवाल के इर्द-गिर्द घूम रही कहानी

आमतौर पर सितारे अपने बच्चों को कैमरों से दूर रखते हैं, लेकिन इस तरह के हालात में सैफ का अपने 8 साल के बेटे को अस्पताल ले जाना किसी की समझ में नहीं आया। करीना उन्हें लेकर अस्पताल क्यों नहीं गईं, जबकि कुछ घंटे बाद वो वहां पहुंची थीं। अगर कोई और बात है तो वो अपने बयान में उसका जिक्र क्यों नहीं कर रही हैं। इस सवाल की गुत्थ सुलझना अभी बाकी है।

Advertisement