
अभिषेक अंबरीश और अवीवा बिदापा ने रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिवंगत अभिनेता अंबरीश के बेटे अभिषेक अंबरीश शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने सोमवार को कर्नाटक में मॉडल अवीवा बिदापा संग सात फेरे लिए।
इस शादी में रजनीकांत, किच्छा सुदीप, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कई अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
अभिषेक की शादी की अंदर की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
कुछ तस्वीरों में रजनीकांत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
अभिषेक
फैशन डिजाइनर प्रसाद बिदापा की बेटी हैं अवीवा
अवीवा मशहूर फैशन डिजाइनर प्रसाद बिदापा की बेटी और एक प्रसिद्ध मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं।
दूसरी ओर अभिषेक अभिनेता अंबरीश और पूर्व अभिनेत्री-संसद सदस्य सुमलता के बेटे हैं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म 'अमर' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
मौजूदा वक्त में वह अपनी आने वाली फिल्म 'बैड मैनर्स' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अपनी रिलीज के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Snaps of Rocking Star @TheNameIsYash Boss
— Girls yash boss official (@GYB__official) June 5, 2023
Happy Married Life #AbhishekAmbareesh & Aviva Bidapa ❤️#Rockingcouple❤😍 #YashBOSS #Yash19 pic.twitter.com/udQolbAINK