हंसल मेहता नहीं, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' के डायरेक्टर होंगे अभिषेक कपूर
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन मौजदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके अलावा कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी हैं। यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी। अब बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक की अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया' को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, पहले खबर थी कि इस फिल्म का निर्देशक हंसल मेहता करेंगे, लेकिन अब फिल्ममेकर अभिषेक कपूर का नाम सुनने में आ रहा है।
इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं निर्देशक
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'कैप्टन इंडिया' के लिए मेकर्स अभिषेक से लगातार बातचीत कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि वह एकदम सही विकल्प हैं। हंसल मेहता की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'अलीगढ', 'शाहिद', 'अमृता', 'खाना खजाना', 'द लास्ट लेटर', 'राख', 'सिटीलाइट्स' और 'ये क्या हो रहा है' जैसी सुपरहिट फिल्लें बनाई है। वहीं अभिषेक कपूर 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'केदारनाथ', 'फितूर', 'काई पो चे' और 'रॉक ऑन 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।