अभिषेक बनर्जी की 'स्टोलन' वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बढ़ाएगी भारत का मान, अभिनेता ने जताई खुशी
पिछले कुछ समय से भारतीय फिल्में लगातार वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान छोड़ रही हैं। अब अभिनेता अभिषेक बनर्जी की फिल्म 'स्टोलन' देश का मान बढ़ाएगी। दरअसल, वेनिस फिल्म फेस्टिवल के लिए इस बार भारत से इसी फिल्म को चुना गया है। इस वैश्विक फिल्म समारोह में अपनी फिल्म के प्रीमियर से अभिषेक सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने इसे लेकर खुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं इस उपलब्धि पर अभिषेक ने क्या कुछ कहा।
सम्मान पाकर फूले नहीं समा रहे अभिषेक
अभिषेक ने कहा, "स्टोलन प्रतिष्ठित वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं कि वैश्विक मंच पर दर्शक हमारी इस फिल्म से कैसे जुड़ेंगे।" उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा किरदार बेहद अलग और चुनौतीपूर्ण है। मैं जो किरदार निभा रहा हूं, असल जिंदगी में मैं उससे काफी अलग हूं।"
5 महीने के बच्चे की दिलचस्प कहानी है फिल्म
निर्माताओं के मुताबिक, 'स्टोलन' एक 5 महीने के बच्चे की दिलचस्प और दिल दहला देने वाली कहानी है, जिसे झुम्पा महतो नाम की एक दलित महिला ने अपनी मां से अगवा कर लिया था। यह फिल्म भारत के सुदूर ग्रामीण रेलवे स्टेशन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। करण तेजपाल ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई' से बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें अभिषेक के साथ शुभम और मिया मेल्जर नजर आएंगी।
क्या बोले फिल्म के निर्माता-निर्देशक?
जंगल बुक स्टूडियो के मालिक गौरव ढींगरा फिल्म के निर्माता हैं। तेजपाल और ढींगरा ने अपने संयुक्त बयान में कहा, "प्रतिष्ठित समारोह के लिए फिल्म का चयन होना हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है। इस फेस्टिवल का उल्लेखनीय फिल्मों को प्रदर्शित करने का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। हम इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" 30 अगस्त से शुरू होने वाला वेनिस फिल्म फेस्टिवल 9 सितंबर तक चलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
वेनिस फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे पुराने फिल्म समारोह में से एक है, जो 1932 में शुरू हुआ। इसमें दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों को दिखाया जाता है। इसका आयोजन हर साल इटली के वेनिस में अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में होता है।
अभिषेक अपने अभिनय से कई बार जीत चुके हैं दिल
बंगाल ने सिनेमा को ऐसे-ऐसे कलाकार दिए, जिन्होंने अपनी काबिलियत का जादू हर तरफ दिखाया। अभिषेक उन्हीं में शुमार हैं। उनकी अदाकारी के रंग पहली बार फिल्म 'रंग दे बसंती' में दिखे। इसके बाद 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी फिल्मों में भी उनकी तारीफ हुई, लेकिन उन्हें पहचान वेब सीरीज 'TVF पिचर्स' में भाटी बनकर मिली। वेब सीरीज 'पाताल लोक' में भी उनके किरदार हथौड़ा त्यागी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया। जल्द ही अभिषेक फिल्म 'आंख मिचौली' में दिखेंगे।