
'भोला' के सीक्वल में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, अजय देवगन संग होगी भिड़ंत
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' आज (30 मार्च) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है और इसे दर्शकों द्वारा ठीक-ठाक प्रतिक्रियाएं मिल रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भोला' पहले दिन लगभग 15 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती हैं।
अब इस बीच 'भोला' के सीक्वल से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही हैं।
खबर है कि अजय 'भोला 2' को अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ बनाएंगे। अजय ने फिल्म के क्लाइमैक्स में अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है।
अजय
क्लाइमैक्स में दिखी अभिषेक की झलक
दरअसल, 'भोला' के क्लाइमैक्स में अभिषेक की झलक दिखाई देती है। उनका चेहरा घायल है और उनका किरदार कहता है, "भोला से कह दो, मौत का चेहरा बदला है, किरदार नहीं।"
इससे साफ है कि 'भोला' के सीक्वल में अजय और अभिषेक की भिड़ंत दिखने को मिलेगी।
बता दें, 'भोला' तमिल भाषा में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है।
इस फिल्म में तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार मुख्य भूमिका में हैं।