Page Loader
शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट 'बॉब बिष्वास' में यह अभिनेता निभाएगा लीड रोल

शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट 'बॉब बिष्वास' में यह अभिनेता निभाएगा लीड रोल

Nov 25, 2019
06:11 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान आखिरी बार पिछले साल बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। उनकी फिल्म 'ज़ीरो' को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। शाहरुख ने 'ज़ीरो' के बाद अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। वहीं, फैन्स लगातार शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, अब शाहरुख ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है।

ट्विटर

शाहरुख ने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की

शाहरुख ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा ट्विटर पर की है। शाहरुख ने कंफर्म करते हुए बताया है कि उनका प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीस इंटरटेनमेंट, सुजॉय घोष के साथ फिल्म बनाने जा रहा है। इसका नाम 'बॉब बिष्वास' होने वाला है। 'बॉब बिष्वास' को दीया अन्नपूर्णा घोष डायरेक्ट करेंगी और अभिषेक बच्चन इसमें लीड रोल निभाते नज़र आएंगे। दीया, 'बॉब बिष्वास' के जरिए डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने वाली हैं।

फिल्म

'कहानी' का प्रीक्वल होगी 'बॉब विश्वास'

फिल्म की स्टोरी लाइन की बात करें तो यह साल 2012 में आई विद्या बालन स्टारर 'कहानी' की प्रीक्वल होगी। इसमें बॉब बिष्वास का किरदार अभिषेक निभाते दिखाई देंगे। 'कहानी' में इस किरदार को बंगाली एक्टर शास्वत चटर्जी ने निभाया था। दर्शकों को यह किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था। अब देखना होगा कि अभिषेक इस किरदार में कितना ढल पाते हैं और दर्शकों को वह कितना पसंद आते हैं।

बयान

शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी प्रोजेक्ट की जानकारी

वहीं, फिल्म की घोषणा करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया, 'बॉब बिष्वास' आ रहा है। बाउंड स्क्रिप्ट प्रोड्क्शन के साथ जुड़कर काफी खुश हैं। इसे दीया अन्नपूर्णा घोष डायरेक्ट करेंगे और अभिषेक बच्चन इसमें लीड रोल निभाएंगे।'

ट्विटर पोस्ट

देखें शाहरुख खान का ट्वीट

कास्ट

क्या 'बॉब बिष्वास' में विद्या आएंगी नज़र?

'कहानी' में विद्या थीं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इसमें अभिषेक के साथ विद्या नज़र आएंगी या नहीं! अभिषेक और विद्या फिल्म 'पा' में साथ काम कर चुके हैं। अभिषेक की बात करें तो वह फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, इससे पहले अभिषेक और शाहरुख, 'कभी अलविदा ना कहना' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि 'बॉब बिष्वास' अगले साल रिलीज़ होगी।