अगली खबर

अजय देवगन की 'भोला' में कैमियो कर सकते हैं अभिषेक बच्चन
लेखन
चंद्रशेखर कुमार
Dec 08, 2022
08:28 pm
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं, जिसका शीर्षक 'भोला' रखा गया है। इसका निर्देशन अजय खुद कर रहे हैं।
'दृश्यम 2' के बाद एक बार फिर इस फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्री तब्बू नजर आएंगी।
ऐसी चर्चा चल रही है कि इस फिल्म के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अजय के साथ हाथ मिलाया है। वह कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
तस्वीरें
सेट से सामने आई अभिषेक की कुछ तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बच्चन इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि वह डार्क रोल में नजर आएंगे।
हालांकि, इस संबंध में मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दरअसल, सेट से अभिषेक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसके बाद उनके फिल्म से जुड़ने की खबरों को हवा मिली।
यह फिल्म अगले साल 30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होगी।