
अभिषेक बच्चन ने फिर मिलाया सुजॉय घोष से हाथ, थ्रिलर फिल्म को लेकर चल रही बातचीत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं।
अभिनेता को 'दसवीं' में उनकी अदाकारी के लिए सराहा गया तो 'ब्रीद इंटू द शैडो' के दूसरे सीजन में भी वह कमाल के लगे।
इन दिनों अभिनेता रेमो डिसूजा के साथ 'डांसिंग डैड' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है।
इसके बीच अब खबर आ रही है कि वह फिल्म निर्माता सुजॉय घोष के साथ एक फिल्म के लिए फिर हाथ मिला रहे हैं।
विस्तार
साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
पिंकविला को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने हाल ही में इस परियोजना पर बातचीत करना शुरू कर दिया है। दोनों ही इस थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आना चाहते हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
सूत्र के मुताबिक, अंतिम स्क्रिप्ट पर अभी काम किया जा रहा है, जबकि सुजॉय बाकी चीजों पर भी साथ में ही काम कर रहे हैं।
विस्तार
पहले भी साथ काम कर चुके हैं दोनों
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक और सुजॉय दोनों पहले भी साथ में काम कर चुके हैं और ऐसे में दोबारा साथ आने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने 2021 में आई क्राइम-थ्रिलर 'बॉब बिस्वास' में साथ काम किया था।
दीया अन्नपूर्णा घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
सुजॉय ने इसकी कहानी और पटकथा लिखने के साथ फिल्म का निर्माण किया था, वहीं शाहरुख खान भी इस फिल्म के निर्माता थे।
विस्तार
'दसवीं' का भी आएगा सीक्वल
बीते साल आई 'दसवीं' का भी सीक्वल लाने की तैयारी है और इसका नाम बारहवीं बताया जा रहा है।
ईटाइम्स के मुताबिक, सीक्वल पर काम चल रहा है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
निर्देशक तुषार जलोटा फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि दसवीं में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, लेकिन सीक्वल में कौन होगा इसके बारे में जानकारी नहीं है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक आर बाल्की की 'घूमर' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें वह सैयमी खेर के साथ नजर आएंगे।
इसके बाद वह 'डांसिंग डैड' में नोरा फतेही के साथ दिखाई देंगे।
इसके अलावा वह अजय देवगन की 'भोला' के दूसरे भाग और साजिद नाडियावाला की 'हाउसफुल 5' में नजर आ सकते हैं।
उन्होंने निर्देशक शूजित सरकार के साथ भी उनकी अगली फिल्म के लिए सहयोग किया है, जिसके अगस्त में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।