अभिषेक बच्चन के हाथ लगा दिनेश विजान का दमदार प्रोजेक्ट, निभाएंगे भ्रष्ट मुख्यमंत्री का किरदार
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स कतार में है। वह लगातार एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही वह निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। जिसे 'दसवीं' शीर्षक दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अभिषेक कोक एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ के किरदार में देखा जाने वाला है। कहा जा रहा है कि फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को भी अब फाइनल कर लिया गया है।
ऐसा होगा अभिषेक बच्चन का किरदार
रिपोर्ट्स है कि फिल्म की शूटिंग पहले इसी साल जून में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टालना पड़ा। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पाएगी। पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अभिषेक को एक एक अनपढ़ और भ्रष्ट मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। जिसे जेल हो जाती है। इसके बाद जेल के श्रम से बचने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी करने लगता है।
निम्रत कौर और यामी गौतम भी दिलचस्प किरदार में
फिल्म में यामी गौतम और निम्रत कौर जैसी अदाकाराएं लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। रिपोर्ट्स है कि यामी को जेलर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जबकि निम्रत, अभिषेक की पत्नी की भूमिका में नदर आ सकती हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा द्वारा किया जाएगा। खबरों की माने तो इसकी कहानी को बहुत खूबसूरती से लिखा गया है। इसमें शिक्षा के महत्व को गहराई ने दिखाने की कोशिश की जाएगी।
दूसरी बार राजनेता बनने जा रहे हैं अभिषेक
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब अभिषेक को राजनेता के किरदार में देखा जाएगा। इससे पहले वह 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'पा' में भी एक युवा राजनेता की भूमिका में दिखे थे।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है अभिषेक
अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वह अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म 'लुडो' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा जूनियर बच्चन 'द बिग बुल' में भी दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगी। वहीं, वह शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बन रही 'बॉब बिस्वास' को लेकर भी चर्चा में हैं।