LOADING...
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर आया सामने
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर:इंस्टाग्राम/@bachchan)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर आया सामने

Feb 26, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिषेक बच्चन अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान रेमो डिसूजा ने संभाली है। इस फिल्म में अभिषेक एक बेटी के पिता का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक के साथ बाल कलाकार इनायत वर्मा नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। अब 'बी हैप्पी' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

रिलीज तारीख

 फिल्म का नया पोस्टर जारी

'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें अभिषेक और इनायत की झलक दिख रही है। पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'जब आप खुश रह सकते हैं तो चिंता क्यों करें?' इस फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री नोरा फतेही भी एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं, वहीं जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

जानकारी

इनायत और अभिषेक पहले भी साथ कर चुके काम 

इनायत और अभिषेक दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 2020 में आई फिल्म 'लूडो' में साथ दिखे थे। अब 4 साल बाद अभिषेक और इनायत फिर साथ आ रहे हैं। फिल्म में अभिषेक अकेले अपने बेटी की परवरिश करते दिखेंगे।