'धूम 4' पर अभिषेक बच्चन का खुलासा, टूट जाएगा प्रशंसकों का दिल
यशराज फिल्म्स की सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइजी 'धूम' के अगले भाग 'धूम 4' से जुड़ीं अब तक न जाने कितनी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। चर्चा यह भी थी कि फिल्म में एक बार फिर अभिषेक बच्चन की वापसी होने वाली है। खैर, जो भी हो, इस सीरीज की चौथी किस्त को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं, लेकिन हाल ही में अभिषेक ने इस पर बात कर यह साफ कर दिया कि फिल्म अभी नहीं बन रही है।
अभिषेक को नहीं 'धूम 4' की कोई खबर
इंडिय टुडे से बातचीत में अभिषेक ने कहा, "मैं काफी समय से किसी एक्शन फिल्म में काम करने की सोच रहा हूं। पिछले 2 साल मैं बेहद व्यस्त था। मेरी 5 से 6 फिल्में रिलीज हुई थीं।" जब उनसे 'धूम 4' के बारे में पूछा गया तो वह बोले, "मेरे पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है कि 'धूम 4' बन रही है। अगर चौथी किस्त पर काम चल रहा होता तो आदित्य चोपड़ा ने मुझे जरूर बताया होता।"
अभिषेक ने लगा दिया अफवाहों पर विराम
अभिषेक आगे बोले, "मै 'धूम 4' बनने की खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि अगर यह फिल्म बन रही होती तो मुझे अब तक सूचित किया जा चुका होता।" कुछ समय पहले खबर आई थी कि 'पठान' के बाद अब यशराज फिल्म्स अक्षय कुमार को लेकर 'धूम 4' बनाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, अभिषेक ने साफ कर दिया है कि 'धूम 4' फिलहाल नहीं बन रही है।
'धूम' फ्रैंचाइजी ने खूब बटोरा दर्शकों का प्यार
'धूम' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज है, जिसकी पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। 27 अगस्त, 2004 को 'धूम' रिलीज हुई थी। इसमें अभिषेक, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म में चोरी करने का एक अलग ही अंदाज दिखाया गया था। इसके बाद 2006 में 'धूम 2' रिलीज हुई, जिसमे जॉन की जगह ऋतिक रोशन चोरी करते दिखे। फिर 2013 में 'धूम 3' रिलीज हुई और यह भी सुपरहिट साबित हुई।
जल्द ही फिल्म 'घूमर' में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक आजकल फिल्म 'घूमर' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ ही दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी खेर नजर आएंगी। यह फिल्म आर बाल्की के निर्देशन में बन रही हैं। इसमें अमिताभ बच्चन भी मेहमान, लेकिन खास भूमिका निभाएंगे। फिल्म की कहानी क्रिकेट के आसपास बुनी गई है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में 'घूमर' का प्रीमियर होने वाला है। फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी।