अभिषेक बच्चन को ट्रोलर ने कहा 'बेरोजगार', अभिनेता ने दिया यह जवाब
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे होने के नाते अभिषेक बच्चन पर अधिक जिम्मेदारियों और अपेक्षाओं का बड़ा दबाव हमेशा रहता है। 'मनमर्जियां' अभिनेता को वर्षों से आलोचना-तुलना से लेकर ट्रोलिंग तक को सहना पड़ा है। हाल ही में एक बार फिर सोशल मीडिया पर जूनियर बच्चन को ट्रोल किया गया। लेकिन अभिषेक को भी ट्रोलर्स का मुंह बंद करना सलीखे से आता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर अभिषेक ने किया है।
अभिषेक ने शेयर किया था मोटीवेशनल पोस्ट
दरअसल, अभिषेक ने सोमवार को एक मोटीवेशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। अभिषेक ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक उद्देश्य हो। एक लक्ष्य हो। कुछ असंभव जिसे आप हासिल करना चाहते हैं तो दुनिया को साबित करो कि यह अंसभव नहीं है।' अभिषेक के इस पोस्ट को जहां एक ओर फैन्स ने काफी पसंद किया तो वहीं एक यूज़र ने इसी को लेकर अभिनेता को ट्रोल कर दिया।
देखें अभिषेक का पोस्ट
अभिषेक ने ऐसे दिया ट्रोल का जवाब
अभिषेक को ट्रोल करते हुए एक यूज़र ने लिखा, 'आप उस इंसान को क्या कहोगे जो सोमवार को खुश है? बेरोजगार!' अभिषेक ने इस पर सलीखे से रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ना, असहमत, एक इंसान जो भी पसंद कर रहा है वह कर रहा है।'
फैन्स को पसंद आया अभिषेक का रिप्लाई
अभिषेक के इस रिप्लाई को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया। एक यूज़र ने लिखा, 'सर, आपके विचार उससे भी ज्यादा शक्तिशाली हैं जिन्हें आप शेयर करते है, इस दुनिया को बहुत सकारात्मकता की जरूरत है और यह आपके पास पर्याप्त मात्रा में है, भगवान आपको आशीर्वाद दें।' एक और यूज़र ने भी अभिषेक की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप निश्चित रूप से एक चमकते इंसान हैं.. प्रतिष्ठा और सकारात्मकता का अच्छा उदाहरण।'
पहले भी ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं अभिषेक
वहीं, ये पहला मौका नहीं था जब ट्रोलर्स ने अभिषेक पर निशाना साधा। पिछले साल एक ट्विटर यूज़र ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए लिखा था, 'पिछले तीन साल से काम नहीं किया, लेकिन छुट्टियों के लिए पैसा है। कैसे?' इस पर अभिषेक ने लिखा था, 'क्योंकि, सर मेरे पास और भी बहुत काम है जिन्हें मैं एक्टिंग के अलावा करता हूं और फिल्में भी प्रोड्यूस करता हूं। खेल भी उनमें से एक है।'
जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं अभिषेक
जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक, प्रो कबड्डी लीग टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं। यही नहीं, अभिषेक इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की टीम चेेन्नई एफसी (Chennaiyin FC) के सह मालिक भी हैं।
'द बिग बुल' में दिखेंगे अभिषेक
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'मनमर्जियां' में दिखाई दिए थे। इसमें अभिषेक के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी दिखाई दीं थीं। इसके बाद अभिषेक, 'द बिग बुल' में दिखने वाले हैं। यह फिल्म 1990 से लेकर 2000 तक के बीच हुई सच्ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल फील्ड में हुए बदलाव पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि इसमें अभिषेक के अपोजिट इलियाना डिक्रूज दिखाई देंगी।