
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ले रहे तलाक? डीपफेक वीडियो देख भड़का लोगों का गुस्सा
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है।
हालांकि, उनके तलाक की खबरें तो काफी समय से आ रही हैं, लेकिन इन्हें तूल तब मिला, जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ शरीक नहीं हुईं।
इसके बाद अभिषेक ने एक तलाक वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर लाइक किया। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
वीडियो
"मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है"
जिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, उसमें अभिषेक कह रहे हैं, "इस जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है।"
हालांकि, जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ये डीपफेक वीडियो है। इसमें अभिषेक लिप-सिंकिंग के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहे हैं, जो इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा करती है।
वायरल वीडियो नकली और डीपफेक है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
नाराजगी
वीडियो देख भड़के लोग
कई लोगों ने इस डीपफेक वीडियो की निंदा करने के साथ झूठी जानकारी फैलाने और इसमें शामिल लोगों की गोपनीयता पर हमला करने के लिए इसे बनाने वालों की आलोचना की है।
ज्यादातर लोगों ने इसे शर्मनाक बताया है। एक ने लिखा, 'कैसे कोई इस हद तक गिर सकता है।' एक ने लिखा, 'मतलब कुछ भी। किसी की निजी जिंदगी में तांक-झांक करने में शर्म नहीं आती?'
एक ने लिखा, 'लो ऐसे भी हैं, जो इसी इंतजार में बैठे हैं।'
पोस्ट
अभिषेक ने किया तलाक का पोस्ट लाइक
अभिषेक को पिछले दिनों एक तलाक से जुड़ा एक पोस्ट पसंद आया था।
पोस्ट में लिखा था, 'जब प्यार आसान होना बंद हो जाता है। तलाक कभी भी किसी के लिए आसान नहीं होता है। कौन हमेशा के लिए सुखी रहने का सपना नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ पकड़कर चलने वाले बुजुर्ग जोड़ों के उन वीडियो को फिर से बनाने की कल्पना नहीं करता? फिर भी, कभी-कभार जीवन वैसा नहीं होता, जैसा हम आशा करते हैं।'
शादी
कब हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी?
ऐश्वर्या को देखते ही अभिषेक को उनसे प्यार हो गया था और इस बात का खुलासा खुद अभिषेक ने ही एक इवेंट में किया था।
साल 2006 में आई फिल्म 'उमराव जान' के समय दोनों का प्यार परवान चढ़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक ने इसी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और उन्होंने अगले साल यानी 2007 में शादी कर ली थी।
नवंबर, 2011 में उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था।