Page Loader
सलमान खान पर फिर भड़के गायक अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- भगवान नहीं हैं वो
अभिजीत भट्टाचार्य का सलमान खान को लेकर बयान

सलमान खान पर फिर भड़के गायक अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- भगवान नहीं हैं वो

लेखन मेघा
Dec 05, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान को लेकर बयानबाजी की है, जिससे साफ है कि अभिनेता संग उनका विवाद अब भी सुलझा नहीं है। अभिजीत ने सलमान के हिट-एंड-रन मामले पर टिप्पणी की थी, वहीं अब उन्होंने अभिनेता पर पाकिस्तानी गायकों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह सलमान को अपनी नफरत तक के लायक नहीं समझते। आइए जानते हैं क्या बोले अभिजीत।

बयान

दुआओं के कारण सफल हुए सलमान- गायक 

एक  यूट्यूब चैनल पर बातचीत में अभिजीत ने सीधे तौर पर कहा कि वह सलमान को अपनी नफरत के लायक भी नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा, "सलमान केवल दुआओं के कारण सफल हुए हैं, वह भगवान नहीं हैं और ना ही उन्हें खुद को भगवान मानना चाहिए।" इस दौरान गायक ने 2015 में हिट-एंड-रन मामले को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर कहा कि वो सलमान के समर्थन में नहीं थी और वह कभी उनका समर्थन करेंगे भी नहीं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

2002 में सलमान की गाड़ी फुटपाथ पर सोए लोगों पर चढ़ गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत तो 4 घायल हुए थे। 2015 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में अभिनेता को राहत दे दी और उन्हें कोई सजा नहीं हुई।

आरोप

सलमान पर पाकिस्तान के प्रति वफादारी दिखाने का लगाया आरोप

अभिजीत कहते हैं, "लोग सोच भी कैसे सकते हैं कि मैं ऐसे आदमी के समर्थन में बोलूंगा, जो केवल दुश्मन देश (पाकिस्तान) के कलाकारों को बढ़ावा देता है? पाकिस्तान के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए उन्होंने भारतीय गायकों को हटा दिया। ऐसा एक बार नहीं, उन्होंने कई भारतीय गायकों के गानों को पाकिस्तानी कलाकारों से डब करवाया है।" हालांकि, अभिजीत ने किसी का भी नाम लेने से इनकार किया, लेकिन उनका इशारा राहत फतेह अली खान की ओर था।

बयान

अरिजीत सिंह को लेकर कही ये बात

इस दौरान अभिजीत ने अरिजीत सिंह के सलमान संग हुए विवाद पर भी बात की और उनके माफी मांगने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक है। अरिजीत देश के सबसे बड़े गायक हैं और उन्हें सलमान से उन्हें वापस लेने की भीख नहीं मांगनी चाहिए थी। मुझे आश्चर्य होता है कि वह बंगाली है।" उनका कहना है कि अरिजीत को सलमान से कहना था कि वह कभी उनके लिए गाना नहीं गाएंगे, जैसे उन्होंने शाहरुख खान के साथ किया।

विस्तार

बड़े स्टूडियो नहीं करते अब अभिजीत के साथ काम

भले ही अभिजीत को सलमान के साथ अपना मनमुटाव खत्म करने में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन अरिजीत और अभिनेता के बीच हाल ही में समझौता हुआ है। अरिजीत ने सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' के लिए गाना भी गाया है। इस दौरान अभिजीत ने स्वीकार किया कि उनके भड़काऊ बयानों के कारण ही बड़े स्टूडियो अब उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें शाहरुख और आमिर खान से ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।

जानकारी

इन गानों के लिए मशहूर हैं अभिजीत

अभिजीत सैकड़ों हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 6,000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। उनके मशहूर गानों में 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'चुनरी चुनरी', 'मेरे ख्यालों की मल्लिका', सुनो ना सुना ना, 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' सहित कई गाने शामिल हैं।