'मुंज्या' के स्टार अभय वर्मा को मिला बड़ा मौका, शाहरुख खान के साथ 'किंग' में दिखेंगे
बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं, जो शाहरुख खान के जबरदस्त प्रशंसक हैं, लेकिन उन्हें अभी तक किंग खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया है। उधर महज 2-3 फिल्में पुराने अभय वर्मा को शाहरुख का साथ मिल गया है। बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म 'किंग' में एंट्री हो गई है और इस फिल्म से जुड़कर अभय की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।
'मुंज्या' के बाद बढ़ गई अभय की मांग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंग' से अभय भी जुड़ गए हैं और वह इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। 'मुंज्या' में अभय ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है और इसी फिल्म की बदौलत उन्हें 'किंग' जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है। अभय के पास कई दिलचस्प प्रस्ताव आ रहे हैं और अब वह 'किंग' में शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।
सुहाना के साथ रोमांस कर सकते हैं अभय
'किंग' में अभय क्या किरदार निभाने वाले हैं, यह जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इससे भी ज्यादा उत्साह और खुशी उन्हें शाहरुख के साथ काम करने की है। वैसे खबरों की मानें तो फिल्म में अभय, सुहाना के साथ इश्क फरमा सकते हैं। बता दें कि अभय, शाहरुख को अपना आदर्श मानते हैं। वह उनसे काफी प्रेरित हैं और उन्हीं की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं।
अभिषेक बच्चन हैं इस फिल्म के विलेन
बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब शाहरुख किसी फिल्म में अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं और इसके निर्माता सिद्धार्थ आनंद हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं। उन्हें शाहरुख से दो-दो हाथ करते देखा जाएगा। अभिषेक अपने करियर में पहली बार किसी कमर्शियल फिल्म में इतने बड़े पैमाने पर खलनायकी करते दिखेंगे। 2025 में निर्माता इस फिल्म को रिलीज करने वाले हैं।
अभय के बारे में भी जान लीजिए
एक समय छोटी-छोटी भूमिकाओं से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभय ने कई विज्ञापनों में भी काम किया। पानीपत से मुंबई आए अभय 'फैमिली मैन' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में भी नजर आए। 'सफेद' में ट्रांसजेंडर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के बाद 'मुंज्या' के बिट्टू के रूप में उन्हें खूब पसंद किया गया। इस कॉमेडी हॉरर फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।