
अभय देओल बोले- 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की सफलता को लेकर संदेह में थे लोग
क्या है खबर?
अभय देओल ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 'जिंदगी ना मिलेगा दोबारा' को उनकी सबसे बड़ी हिट माना जाता है। साल 2011 में आई जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म की यादें दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।
फिल्म की कहानी से लेकर किरदारत तक दर्शकों को पसंद आए थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों को लगता था कि यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रहेगी।
हाल ही में अभय ने यह खुलासा किया।
खुलासा
'जिंदगी ना मिलेगा दोबारा' पर था लोगों को संदेह
अभय ने BBC हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञों को विश्वास नहीं था कि 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' चलेगी] क्योंकि इसमें कोई खलनायक नहीं था।
अभय ने कहा कि उस समय इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा थी कि दर्शकों को फिल्म में ऋतिक रोशन के आंतरिक संघर्ष देखने में दिलचस्पी नहीं होगी।
बात दें, फिल्म में 3 दोस्त स्पेन में छुट्टियां बिताने जाते हैं और अपने आंतरिक संघर्षों से गुजर रहे होते हैं।
बयान
विरोध के बावजूद क्यों सफल हुई फिल्म?
अभय बोले, "जब हम 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' बना रहे थे तो फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग पूछ रहे थे कि खलनायक कौन है? कोई खलनायक नहीं है? आंतरिक द्वंद क्या है? ऋतिक के आंतरिक संघर्ष को देखने कौन आएगा? हम इसकी रिलीज से पहले इस तरह की बातें सुन रहे थे।"
अभय ने कहा कि जिस शानदार तरीके से फिल्म को लोगों के सामने पेश किया गया, उससे फिल्म विरोधियों के बावजूद सफल हो सकी।
सफल
नई सोच के साथ बनाई गई फिल्म- अभय
अभय ने आगे कहा, "फिल्म के पीछे की सोच नई थी। ऐसे अभिनेताओं के साथ इस बजट में इस तरह की फिल्म बनाना नया था और यह काम कर गया, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को भरोसा नहीं था कि यह चलेगी।"
बता दें, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में अभय-ऋतिक के अलावा फरहान अख्तर और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थे।
45 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 89.98 करोड़ रुपये कमाकर हिट रही थी।
करियर
आखिरी बार 'ट्रायल बाय फायर' में दिखे थे अभय
अभय के करियर की बात करें तो अभिनेता के अभिनय को सभी से सराहना मिली, लेकिन वह वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जो उन्हें करना चाहिए था।
अभिनेता ने 'सोचा ना था', 'देव डी', 'ओए लकी! लकी ओए', 'मनोरमा: सिक्स फीट अंडर' और 'एक चालीस की लास्ट लोकल' जैसी कुछ शानदार फिल्मों में काम किया है।
अभिनेता को आखिरी बार उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बनी सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।