स्टैन की टीम ने अब्दु रोजिक के साथ की बदसलूकी, तोड़ी कार; कार्यक्रम से किया बाहर
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच अच्छी-खासी दोस्ती थी। जिस तरह दोनों एक-दूसरे के लिए खड़े होते थे, वो देख लगता था कि उनका यह दोस्ताना लंबा चलेगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके बीच चल रहा विवाद सुर्खियाें में है।
पिछले दिनों अब्दु ने स्टैन पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि स्टैन उनका फोन तक नहीं उठाते। अब अब्दु की टीम ने इस पूरे विवाद पर लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है।
खुलासा
बताई पहले दिन की बात
अब्दु का काम देख रही एजेंसी ने बयान में लिखा, 'अब्दु-स्टैन के बीच चल रहे विवाद की सच्चाई सामने आना जरूरी है, क्योंकि अब्दु बेवजह लोगों की नफरत का सामना कर रहे हैं। 10 मार्च को साजिद खान और अब्दु की मुलाकात हुई थी। तब स्टैन, साजिद से फोन पर बात कर रहे थे।'
बयान के मुताबिक, 'स्टैन से बात करने के लिए अब्दु उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि तुम कैसे हो मेरे भाई? मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं।'
जवाब
स्टैन के जवाब का इंतजार करते रह गए अब्दु
बयान में लिखा गया, 'अब्दु ने स्टैन से पूछा कि उन्होंने सलाम का जवाब नहीं दिया। फोन भी काट दिया। अभी तक स्टैन ने अब्दु को नहीं बताया कि उन्होंने ऐसा बर्ताव क्यों किया?'
बयान के मुताबिक, 11 मार्च अब्दु-स्टैन बेंगलुरु में थे। अब्दू ने स्टैन के मैनेजर से बात की और कहा कि वह स्टैन के कार्यक्रम में जाकर उनका समर्थन करना चाहते हैं, जिस पर अब्दू को कहा गया कि स्टैन नहीं चाहते अब्दू उनके कार्यक्रम में आएं।
आरोप
अब्दु को कार्यक्रम से किया बाहर
बयान के मुताबिक, अब्दु ने सोचा कि स्टैन की टीम से गलती हो गई। फिर उन्होंने गेस्ट के रूप में एक टिकट के साथ कार्यक्रम में जाने की कोशिश की, लेकिन वहां स्टैन के मैनेजर ने अब्दु को वहां से बाहर का रास्ता दिखाया और कहा कि उनकी कार तोड़ दी जाए।
टीम ने बयान में यह भी लिखा कि अब्दु, स्टैन के साथ कुछ म्यूजिक लेबल काम करना चाहते थे, लेकिन रैपर ने उनका यह प्रस्ताव भी ठुकरा दिया।
कूमकूमक
अब्दु की इस हरकत से खफा हैं स्टैन
बयान के मुताबिक, मंडली के लोगों ने अब्दु को बताया कि स्टैन उनसे नाराज हैं क्योंकि 'बिग बॉस फिनाले' में उन्होंने रैपर की मां के साथ तस्वीर नहीं ली थी। अब्दु इससे परेशान थे, क्योंकि जब वह 'बिग बॉस' से बाहर आए तो उन्होंने सबसे पहले स्टैन की मां से ही बात की थी।
अब्दु दुखी हैं कि लोग उन्हें बच्चा समझ रहे हैं। उनकी टीम ने उन लोगों को भी आलोचना की, जो उनकी कद-काठी का मजाक उड़ाते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
19 वर्षीय अब्दु तजाकिस्तान के लोकप्रिय गायक हैं। उन्होंने 'बिग बॉस 16' में अपनी मासूमियत और साफगाई से सबका दिल जीत लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचपन में उन्हें रिकेट्स (सूखा रोग) हो गया था। इसके चलते उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाया।