
बिग बॉस 16: अब्दु रोजिक का सफर समाप्त, ऐसी रही घरवालों की प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में वीकेंड का वार को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वीकेंड पर होस्ट सलमान खान घरवालों से रूबरू होते हैं और बीते हफ्ते पर चर्चा करते हैं।
इसके साथ ही हर हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन भी सभी को भावुक कर जाता है।
अब शो के नए प्रोमो ने भी दर्शकों को भावुक कर दिया है। आने वाले एपिसोड में अब्दु रोजिक घर से निकल जाएंगे और शो में उनका सफर समाप्त हो जाएगा
खबर
अब्दु ने घरवालों से लिया विदा
सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रोमो में अब्दु रोजिक घरवालों से विदा लेकर बाहर आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अब्दु अपने तय प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए जल्द घर छोड़ सकते हैं।
इसके पहले भी अब्दु अपने काम के सिलसिले में कुछ दिन के लिए घर से बाहर आए थे।
अब्दु के निकलने के बाद निमृत, टीना, साजिद, स्टैन, सुंबुल सभी भावुक नजर आए।
ट्विटर पोस्ट
'बिग बॉस' से बाहर हुए अब्दु
#AbduRozik Lefted The Show #ShivThakare , #MCStan , #SumbuITouqeerKhan , #PriyankaChaharChaudhary or sabhi Gharwale hua bhavuk 😉
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss__Taak) January 13, 2023
Appko bhi Goosebumps aye? 🥺
Retweet 🔁 -- Yes 🥺🤧#BiggBoss #BiggBoss16 #ShivKiSena #PriyankaPaltan #MCStanArmy #SumbulSquad pic.twitter.com/kXMHv6N4qP
प्रशंसक
अपनी शरारतों से अब्दु ने बनाई खास पहचान
अब्दु ने 'बिग बॉस 16' में अपने व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीत लिया है। कुछ समय पहले जब उन्होंने शो छोड़ा था तो प्रशंसकों ने उन्हें बहुत मिस किया था।
उनकी मासूमियत और साफ दिल से दर्शक प्रभावित हैं।
यूं तो बिग बॉस में हर सदस्य की किसी न किसी से अनबन रहती है। एक अब्दु ही हैं जिनसे हर कोई प्यार करता है।
खासकर, साजिद खान, स्टैन और निमृत, अब्दू के काफी करीब रहे हैं।
परिचय
लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं अब्दु
19 वर्ष के अब्दु तजाकिस्तान के लोकप्रिय गायक हैं। बॉलीवुड गाने गाने की वजह से उनके भारतीय फॉलोअर्स की भी अच्छी संख्या है।
उनका अपना यूट्यूब चैनल है जिसका नाम 'अवलोड मीडिया' है। इस चैनल पर करीब 5.8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बचपन में उन्हें रिकेट्स (सूखा रोग) हो गया था। इसी बीमारी की वजह से उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाया और वह कद में छोटे रह गए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब्दु के घर से निकलने के अलावा इस हफ्ते के एलिमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते श्रीजिता डे घर से बेघर हो गईं। इस सीजन में वह एलिमिनेट होने वालीं पहली सदस्य थीं जिसके बाद उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।
फैमिली
परिवारवालों के नाम रहा यह सप्ताह
पिछले हफ्ते 'बिग बॉस' में फैमिली वीक था। पूरे हफ्ते एक-एक करके घर के सदस्यों के परिवारवाले उनसे मिलने आते रहे।
शो में साजिद खान के घर से उनकी बहन फराह खान ने एंट्री ली थी।
शालीन और टीना की मां की एंट्री भी चर्चा में रही।
श्रीजिता से मिलने उनके मंगेतर माइकल बिग बॉस के घर में पहुंचे थे। उन्होंने सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती भी की।
सौंदर्या शर्मा की मां भी घर में पहुंची थीं।