Page Loader
आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का गाना 'पहला इश्क' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का गाना 'पहला इश्क' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aaysharma)

आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का गाना 'पहला इश्क' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Apr 01, 2024
01:19 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के बहनोई और बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्लान' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें आयुष की जोड़ी सुश्री मिश्रा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए सुश्री अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अब निर्माताओं ने 'रुस्लान' का गाना 'पहला इश्क' जारी कर दिया है, जिसे रीतो रिवा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल राणा सोतल ने लिखे हैं।

रुस्लान

26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

आयुष गाने 'पहला इश्क' में सुश्री के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहनी में एक्शन के साथ रोमांस का तड़का लगने वाला है। करण ललित बुटानी ने 'रुस्लान' का निर्देशन किया है तो वहीं राधामोहन फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'ताड़े' जारी किया गया था, जिसपर दर्शकों ने काफी प्यार लुटाया।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म 'रुस्लान' का गाना 'पहला इश्क' हुआ रिलीज