आयुष शर्मा ने खरीदी एक और महंगी कार, इन बेशकीमती गाड़ियों के मालिक हैं अभिनेता
क्या है खबर?
सलमान खान के बहनोई और जाने-माने अभिनेता आयुष शर्मा ने हाल ही में खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है।
दरअसल, आयुष ने काली रंग की चमचमाती मसेराटी ग्रीकेल SUV खरीदी है, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये बताई रही है।
आयुष ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी नई गाड़ी के साथ पोज दे रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सपनों से लेकर ड्राइववे तक।'
कलेक्शन
आयुष के पास हैं ये गाड़ियां
आयुष को लग्जरी और महंगी गाड़ियों का खूब शोक है। उनके पास मर्सिडीज EQS मेबैक (2.75 करोड़ रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1.1 करोड़ रुपये), लैंड रोवर डिफेंडर (1.3 करोड़ रुपये), मिनी कूपर एस (55 लाख रुपये), रेंज रोवर वोग (2.2 करोड़ रुपये) और किआ कार्निवल लिमोसिन (85 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां भी हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो आयुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'क्वाथा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चालू है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#AayushSharma pic.twitter.com/8CXtiigTYp
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) December 4, 2024