सुष्मिता सेन की 'आर्या' का तीसरा सीजन कैसे बना रोमांचक, निर्देशक राम माधवानी ने खोला राज
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा सीजन इस साल चर्चा में रहा। अपने पिछले दोनों भागों की तरह 'आर्या 3' को भी दर्शकों ने पसंद किया। अमूमन किसी वेब सीरीज के दूसरे सीजन के बाद दर्शकों की रुचि कम होने लगती है। हालांकि, ऐसा लगता है कि निर्देशक राम माधवानी ने इसका तोड़ निकाल लिया है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इसे रोचक बनाए रखने के अपने विचार पर बात की।
माधवानी को 'आर्या' को खूंखार बनाने की मिली सलाह
न्यूज 18 से बातचीत में माधवानी ने बताया कि दूसरे सीजन में आर्या डॉन नहीं बनना चाहती थी। वह इससे भाग रही थी। तब लोगों ने उन्हें सलाह दी कि उसे खूंखार बनाइए। डॉन बनने के लिए आर्या को उसका परिणाम भी भुगतना होगा, हर कोई उसके खिलाफ खड़ा होगा। माधवानी ने कहा, "सबसे प्यारी बात यह है कि अब जब वो डॉन बन गई है तो लोग कहते हैं कि अरे ये तो बहुत हिंसक हो गई है।"
2 सीजन के बाद भी कैसे बनाया रोमांचक?
2 सीजन के बाद हर कोई इस किरदार और उसके चरित्र से परिचित था। ऐसे में माधवानी ने तीसरा सीजन यानी 'आर्या 3' लोगों के लिए रोचक कैसे बनाया? इस पर माधवानी ने कहा, "हमने ट्रेलर में और फिर शो में पहले ही यह दिखाने का दुस्साहस किया कि उसे गोली लगी है। इसके बाद लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि यह किसने किया। शो में आर्या के बच्चे भी उसके खिलाफ थे।"
ऐसी है 'आर्या' की कहानी
'आर्या' डिज्नी+हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज है। शो की मुख्य किरदार आर्या सरीन है, जो 3 बच्चों की मां है और अपने परिवार से बेहद प्यार करती है। आर्या का पति और पिता ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं। आर्या इस धंधे से अपने बच्चों को दूर रखना चाहती है। हालांकि, परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि आर्या को खुद यह काला धंधा संभालना पड़ता है और वह एक तेज-तर्रार डॉन बन जाती है।
सुष्मिता के साथ फिर काम करना चाहते हैं माधवानी
कुछ समय पहले माधवानी ने 'आर्या' के बाद फिर से सुष्मिता के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। न्यूज 18 से ही पुरानी बातचीत में उन्होंने कहा था, "हां, मैं एक बार फिर सुष्मिता के साथ काम करना चाहता हूं। मेरी उनसे बातचीत भी हुई है। मैं इस वक्त एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है। बस मुझे थोड़ा समय चाहिए। थोड़ा इंतजार करिए, देखते हैं क्या होता है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'आर्या' की शूटिंग के दौरान इस साल फरवरी में सुष्मिता को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की थी।