Page Loader
'मुझसे शादी करोगे' को लेकर आंचल खुराना का खुलासा, कहा- स्वंयवर जैसा कुछ था ही नहीं

'मुझसे शादी करोगे' को लेकर आंचल खुराना का खुलासा, कहा- स्वंयवर जैसा कुछ था ही नहीं

Mar 22, 2020
10:18 am

क्या है खबर?

कुछ समय पहले ही 'बिग बॉस 13' खत्म हुआ है। इसके तुरंत बाद मेकर्स ने एक नया शो 'मुझसे शादी करोगे' शुरू कर दिया। इसमें शहनाज गिल अपने लिए दूल्हा और पारस छाबड़ा अपने लिए दुल्हन की खोज करते दिखे। शो में शहनाज और पारस को अपने ही चुने लड़के-लड़कियों से झगड़ते देखा गया और इसे जल्द ही बंद भी कर दिया गया। अब आंचल खुराना ने शो को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

हमसफर

शहनाज ने नहीं चुना अपना हमसफर

फिनाले एपिसोड में शहनाज बिना किसी लड़के को चुने यह कहकर शो से बाहर चली गईं कि उनके दिल में सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला हैं। वहीं पारस छाबड़ा ने अपने लिए दुल्हन के तौर पर आंचल खुराना को चुना। अब शो को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे करते हुए आंचल ने स्पॉटबॉय से एक इंटरव्यू में कहा कि वह और पारस शादी नहीं कर रहे। वे दोनों केवल एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा उनके बीच और कुछ नहीं है।

खुलासा

शो में स्वंयवर जैसा कुछ नहीं था- आंचल

आंचल ने कहा, "शो में स्वंयवर जैसा कुछ नहीं था। शुरुआत में मुझे लगा कि पारस और शहनाज का स्वंयवर होगा। हालांकि, जब शो में मेरी एंट्री हुई तो मुझे लगा ये 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' को मिलाकर 'मिनी बिग बॉस' बनाया है। जिसका नाम 'मुझसे शादी करोगे' रख दिया। हुआ भी ऐसा ही, शो में हम एक छत के नीचे साथ रहे, लड़े और कनेक्शन बनाने की कोशिश की। अंत में दो ही लोग विजेता बनकर बाहर आए।"

राय

शहनाज के फैसले पर आंचल ने दी अपनी राय

शहनाज द्वारा अपने लिए बिना किसी भी लड़के को चुने शो से बाहर आने के फैसले को लेकर आंचल ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा, "उनका फैसला बिल्कुल सही था। लेकिन अगर मैं उनकी जगह पर होती तो पहले या दूसरे एपिसोड में ही यह फैसला ले चुकी होती, फिनाले तक का इंतजार नहीं करती। अगर आप किसी और से प्यार करते हैं तो किसी दूसरे के साथ कनेक्शन बनाने का कोई मतलब ही नहीं बनता।"

रिश्ता

आंचल ने बताया पारस संग अपना रिश्ता

शो में पारस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी आंचल ने कहा, "हम अच्छे दोस्तों की तरह ही घर से बाहर आए हैं और मेरे लिए यह बात बिल्कुल साफ है। मैं भी दूसरों की तरह उन्हें इप्रेंस कर सकती थी। लेकिन मुझे कोई झूठी पब्लिसिटी नहीं चाहिए थी।" आंचल ने आगे कहा कि वह जैसी शो में थी वैसी ही अपनी निजी जिंदगी में भी है। शायद उनकी यही बात पारस को काफी पसंद आई।

हेल्थ

शो से बाहर आने के बाद बिगड़ी आंचल की तबीयत

'मुझसे शादी करोगे' से बाहर आते ही आंचल की तबीयत काफी खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार है और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर दिल्ली वापिस अपने घर परिवार के पास आ चुकी हैं। मीडिया से बातचीत में भी आंचल ने बताया कि अब वह पूरी तरह हैं। शो से बाहर आने के बाद उनका पेट खराब हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें उल्टियां भी हो रही थीं।

जानकारी

इसलिए अचानक बंद किया गया शो

खबरों के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्दबाजी में शो का फिनाले शूट किया। ताकि शो के सभी कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित उनके-उनके घर भेज दिया जाए। बता दें कि शो का फिनाले बीते शुक्रवार 20 मार्च को कर दिया गया।