Page Loader
आनंद एल राय ने किया नई फिल्म 'नखरेवाली' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
आनंद एल राय ने किया नई फिल्म 'नखरेवाली' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

आनंद एल राय ने किया नई फिल्म 'नखरेवाली' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

Jul 01, 2024
01:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'नखरेवाली' रखा गया है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी रोमांस और सस्पेंस से भरपूर होगी। 'नखरेवाली' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें अंश और प्रगति के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं।

नखरेवाली

कब रिलीज होगी ये फिल्म?

अंश और प्रगति की फिल्म 'नखरेवाली' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के खास मौके पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने लिखा, 'प्यार का नया नखरा लेकर आ रहे हैं वैलेंटाइन 2025 पर।' 'नखरेवाली' के निर्देशन की कमान राहुल शंकल्या ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। आनंद ने हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर