
'कसौटी ज़िंदगी की' में हिना खान को रिप्लेस करेगी टेलीविज़न की ये पॉपुलर अभिनेत्री
क्या है खबर?
टेलीविज़न शो 'कसौटी ज़िंदगी की' के फैन्स के लिए इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोमोलिका के किरदार में हिना खान को कौन रिप्लेस करेगा।
कोमोलिका का किरदार शो का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा है और जब हिना ने शो से अपने एक्जिट को कंफर्म कर दिया है तो ऐसे में मेकर्स ने नई कोमोलिका को फाइनल कर लिया है।
आमना शरीफ, नई कोमोलिका के रूप में नजर आने वाली हैं।
बयान
एकता ने ढूंढ ली नई कोमोलिका
स्पॉटबॉय के मुताबिक, एकता ने नई कोमोलिका के रूप में आमना को फाइनल कर दिया है।
स्पॉटबॉय ने अपनी खबर में कहा है कि जब इस बारे में एकता से बात की गई तो प्रोड्यूसर एकता ने कंफर्म कर दिया है कि नई कोमोलिका ढूंढ ली गई है।
एकता ने कहा, "हां, हमने शो के लिए नई कोमोलिका को सेलेक्ट कर लिया है। वह एक पॉपुलर अभिनेत्री हैं और मेरे ही एक शो में लीड रोल कर चुकी हैं।"
बॉन्ड
हिना के साथ भविष्य में जरूर करेंगे काम- एकता
वहीं, हिना के शो से एक्जिट के बारे में एकता ने स्पॉटबॉय को बताया, "हिना खान अपनी जिंदगी में काफी बिजी हैं। वह इस समय कई सारी चीजें कर रही हैं इसलिए डेट्स पर काम नहीं हो सका। हिना बहुत ही पेशेवर हैं।"
एकता ने आगे कहा, "हम उनके साथ किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर जरूर काम करेंग, चाहे वह फिल्म हो, टीवी हो या डिजिटल हो। यह हमारे साथ का अंत नहीं है।"
जानकारी
'कहीं तो होगा' में लीड रोल में दिखीं थीं आमना
आमना की बात करें तो एकता के सीरियल 'कहीं तो होगा' में वह कशिश के लीड रोल में दिख चुकी हैं। वहीं, अगर रिपोर्ट सही साबित होती है तो लंबे समय बाद आमना स्क्रीन पर वापस दिखेंगी।
रिपोर्ट्स
गौहर को लेकर चर्चाएं थीं तेज
बता देें कि इससे पहले खबरें थीं कि कसौटी.. में कोमोलिका के किरदार के लिए गौहर खान को अप्रोच किया गया है। गौहर ने कोमोलिका के लिए लुक टेस्ट भी दिया था।
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि गौहर के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं तो अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। मालूम हो गौहर इस समय हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'द ऑफिस' में अहम किरदार निभा रही हैं।
जानकारी
TRP में अच्छा कर रहा 'कसौटी जिंदगी की 2'
'कसौटी ज़िंदगी की' में हाल ही में करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज के रूप में एंट्री ली है। शो, TRP चार्ट में भी अच्छा कर रहा है। इस समय अनुराग और प्रेरणा अलग हो गए हैं। इससे फैन्स के बीच काफी निराशा है।