
'लाल सिंह चड्ढा' से करीना कपूर और आमिर खान का लुक हुआ लीक, देखें तस्वीरें
क्या है खबर?
मिस्टर फरफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस साल अपने जन्मदिन पर जब से अपने प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' की घोषणा की है तब से उनकी फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसका पहला शेड्यूल पंजाब में शूट किया जा रहा है।
दर्शकों में भी इसको लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
वहीं, 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर का पहला लुक लीक हो गया है।
लुक
आमिर को पहचानना मुश्किल
जैसा की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आमिर एक सिख आदमी के किरदार में दिखने वाले हैं। ऐसे मेें उनका लुक भी कुछ ऐसा ही है।
फिल्म में आमिर पगड़ी पहने दिखेंगे। लीक हुए लुक में आमिर रेगुलर शर्ट और पैंट्स में दिख रहे हैं।
आमिर, स्पोर्ट्स शूज़ पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा आमिर के हाथ में कड़ा भी दिख रहा है।
आमिर एकदम अलग दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें लाल सिंह चड्ढा के लुक में आमिर खान
वायरल
करीना का भी लुक हुआ था लीक
बता दें कि इससे पहले फिल्म से करीना कपूर खान का भी लुक लीक हो चुका है। इसमें वह घरेलू लुक में दिखाई दीं थीं।
करीना की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें वह पिंक और व्हाइट कलर का सूट पहने दिखीं थीं।
करीना इसमें काफी देसी लग रही थीं।
फिल्म में करीना के किरदार की बात करें तो वह आमिर के लव इंटरेस्ट के लुक में दिखाई देने वाली हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर
जानकारी
इन फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं आमिर और करीना
मालूम हो कि करीना और आमिर, पहले भी कॉलेज रोमांस करते '3 इडियट्स' में दिख चुके हैं। इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा भी यह जोड़ी 'तलाश' में साथ काम कर चुकी है।
खास मौका
अगले साल रिलीज़ होगी 'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी की बात करें तो भारत की राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा।
फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर दिखने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि इसमें करीना का किरदार काफी चैलेंजिग होगा जबकि आमिर का किरदार काफी सीधे व्यक्तित्व वाला होगा।
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।
बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' से टक्कर होगी।