क्या आमिर खान नहीं होंगे 'धूम 4' का हिस्सा? जानिए फिल्म को लेकर निर्माताओं की योजना
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के इन दिनों एक्शन फिल्म में नजर आने की चर्चा जोरों पर हैं।
इस एक्शन थ्रिलर के लिए अभिनेता यशराज फिल्म्स से बातचीत भी कर रहे हैं।
कहा जा रहा था कि वह 'धूम' फ्रेंचाइजी की नई फिल्म का हिस्सा बनेंगे और 'धूम 3' में नजर आए उनके किरदार साहिर और समर को पुनर्जीवित कर सकते हैं।
हालांकि, अब खबरें हैं कि निर्माता नए सितारों के साथ फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।
योजना
शाहरुख की राह पर चलने के लिए तैयार हैं आमिर
आमिर के एक्शन फिल्म करने की खबरें सामने आने के बाद से लोगों का मानना था कि वह शाहरुख खान की राह पर चल रहे हैं और 'धूम 4' लेकर आएंगे।
शाहरुख ने एक्शन थ्रिलर 'पठान' से वापसी की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
यशराज की अगली एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' है और ऐसे में आमिर ने भी आदित्य चोपड़ा से एक्शन फिल्म में काम करने के बारे में बात की थी।
विस्तार
निर्माता चाहते हैं नए दर्शकों को आकर्षित करना
आमिर की 'धूम 3' 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें वह डबल रोल में नजर आए थे और उनके साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
अब ईटाइम्स के अनुसार, 'धूम 3' एक दशक पहले आई थी इसलिए निर्माता रणबीर कपूर या रणवीर सिंह जैसे युवा अभिनेताओं के साथ इस फिल्म को बनाने की योजना बना रहे हैं ताकि नए दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।
विस्तार
आमिर ने लिया था बॉलीवुड से ब्रेक
बीते साल खबरें आई थीं कि आमिर स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, लेकिन अभिनेता ने फिल्म में काम न करके इसका निर्माण करने का फैसला किया।
एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा था, "चैंपियंस एक ऐसी कहानी है जो दिल को छू लेती है, लेकिन वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते थे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक ले रहे थे।"
वर्कफ्रंट
पिछली 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रहीं असफल
आमिर आखिरी बार पिछले साल आई अद्वैत चंदन की 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर के साथ नजर आए थे।
यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रूपांतरण थी, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म को रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ा और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी।
इससे पहले 2018 में आई आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' भी फ्लॉप ही साबित हुई थी।