
आमिर खान की वो 10 शानदार फिल्में, किसी को भी 8 से कम रेटिंग नहीं मिली
क्या है खबर?
आमिर खान के 60वें जन्मदिन का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 14 मार्च को आमिर 60 साल के हो गए हैं।। एक दिन पहले ही उन्होंने मीडिया के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया।
पैपराजी के साथ केक काटते हुए आमिर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस खास मौके पर हम आपको आमिर की इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर लोकप्रिय 10 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।
#1 और #2
'3 इडियट्स' और 'तारे जमीन पर'
इस सूची में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद आमिर की '3 इडियट्स' पहले स्थान पर है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म में आमिर के साथ आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है।
उधर आमिर की 'तारे जमीन पर' 8.3 रेटिंग के साथ IMDb पर दूसरे स्थान पर है। इस फिल्म का निर्देशन भी आमिर ने ही किया था। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
#3 और #4
'दंगल' और 'पीके'
'दंगल' महावीर सिंह फोगट की बायोपिक है, जिसमें आमिर ने मुख्य भूमिका निभाई। इसे भी IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
उधर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीके' को भी दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे।
8.1 रेटिंग वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर देखी जा सकती है।
#5 और #6
'रंग दे बसंती' और 'लगान'
आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात हो और 'रंग दे बसंती' का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग दी गई है। न सिर्फ इसकी कहानी, बल्कि इसके गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे। आप नेटफ्लिक्स पर आमिर की इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
दूसरी ओर 8.1 रेटिंग वाली आमिर की फिल्म 'लगान' तो ऑस्कर तक पहुंच गई थी। फिल्म ने 8 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।
#7 और #8
'अंदाज अपना अपना' और 'दिल चाहता है'
'अंदाज अपना-अपना' में आमिर के साथ सलमान खान की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ये फिल्म यूं तो बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी, लेकिन गुजरते वक्त के साथ यह हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्मों में शामिल हो गई। इसे IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है। फिल्म यूट्यूब पर है।
उधर आमिर की फिल्म 'दिल चाहता है' का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। 8.0 रेटिंग वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
जानकारी
'सरफरोश' और 'जो जीता वही सिकंदर'
आमिर की IMDb पर लोकप्रिय फिल्मों में 'सरफरोश' और 'जो जीता वही सिकंदर' भी शामिल हैं। दोनों को 8.1 रेटिंग मिली है। सरफरोश में आमिर संग नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे थीं, वहीं 'जो जीता वही सिकंदर' में उनके साथ आयशा जुल्का नजर आई थीं।