जब 'बॉलीवुड टीचर्स' ने पढ़ाया जिंदगी का पाठ, ये हैं शिक्षकों के मशहूर किरदार
हर किसी की जिंदगी में टीचर का खास महत्व होता है, क्योंकि आपके माता-पिता के बाद सिर्फ टीचर ही होता है जो आपको किताबी ज्ञान के अलावा जिंदगी का भी पाठ पढ़ाते हैं। यह सबसे मुश्किल कामों में से एक है, क्योंकि इसके साथ आपको अपने स्टूडेंट्स के साथ खास रिश्ता भी कायम करना होता है। बॉलीवुड में भी कई टीचर्स की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन टीचर्स के बारे में।
ऋतिक रोशन (सुपर 30)
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक ऋतिक रोशन ने हमेशा अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बनाया है। कुछ समय पहले ही उन्हें मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' में गणित के टीचर का किरदार निभाते हुए देखा गया था। जिन्होंने बच्चों को इस तरह पठाया कि वह उनकी जिंदगी ही बदल गई। इस पढ़ाई ने बच्चों को परीक्षा और जिंदगी दोनों में सफलता दिलाई।
रानी मुखर्जी (हिचकी)
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक स्पेशल टीचर का किरदार निभाया था। जिसे एक सिंड्रोम की वजह से हिचकियां आती रहती थी। फिल्म में दिखाया गया था कि कई मुश्किलें आने पर भी एक टीचर ने कभी हार नहीं मानी। अपनी निजी समस्याओं के साथ ही उन्होंने कुछ गरीब और शरारती बच्चों को भी इस काबिल बनाया कि दर्शकों के लिए भी वह एक प्रेरणा बन गए। फिल्म में रानी के किरदार और अभिनय को काफी पसंद किया गया।
आमिर खान (तारे जमीन पर)
इस फिल्म में आमिर ने एक ऐसे टीचर का किरदार निभाया जो समझते हैं कि बच्चों के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलना और मस्ती करना भी जरूरी है। फिल्म में वह अपने स्टूडेंट्स के साथ एक खास रिश्ता कायम करते हुए दिखे। इसके अलावा डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित एक बच्चे को बाकी सभी स्टूडेंट्स से अलग और आसान तरीके से पढ़ाते हैं। जिसे वह बेहद प्यार और संवेदनशील तरीके से हर पाठ समझाते हैं। आखिरकार सफलता मिलती है।
अमिताभ बच्चन (मोहब्बतें)
इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन को गुरुकुल के डीन की भूमिका में देखा गया था। जो अपने स्टूडेंट्स को हमेशा परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन में रहना सिखाते हैं। जिन्हें लगता है कि जिंदगी के हर काम में एक अनुशासन होना बेहद जरूरी है। जो बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं जिससे उन्हें अपने करियर में हमेशा सफलता हासिल हो। फिल्म में एक शख्त डीन की भूमिका में अमिताभ को काफी पसंद किया गया था।
बोमन इरानी (थ्री इडियट्स)
फिल्म में बोमन इरानी को इंजीनियर कॉलेज के डीन वीरू सहास्त्रबुद्धी उर्फ वायरस के किरदार में देखा गया था। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म में अपने किरदार को यादगार बना दिया। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे सख्त टीचर की भूमिका निभाई थी जिन्हें सामने देखकर ही स्टूडेंट्स अनुशासन में आ जाते थे। हर स्टूडेंट उनकी नजर में अच्छा बनने की कोशिश में रहता है। लेकिन उन्हें सिर्फ अपने बच्चों का अच्छा रिजल्ट चाहिए, ताकि वह जिंदगी में सफल बने।