Page Loader
आमिर खान मुंबई में रखेंगे अपनी बेटी आइरा के लिए भव्य रिसेप्शन, तारीख भी आई सामने
आइरा और नुपुर के लिए भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे आमिर खान

आमिर खान मुंबई में रखेंगे अपनी बेटी आइरा के लिए भव्य रिसेप्शन, तारीख भी आई सामने

Oct 25, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की बेटी आइरा खान पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। आइरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ अगले साल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं, जिसके बाद यह जोड़ी उदयपुर में अपने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेगी। ताजा खबर यह है कि शादी के बाद आमिर, आइरा और नुपुर के लिए एक शादी का भव्य रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट

अगले साल 13 जनवरी को मुंबई में होगा रिसेप्शन 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 13 जनवरी, 2024 को मुंबई में अपनी बेटी आइरा और होने वाले दामाद नुपुर की शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। फिलहाल, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। गौरतलब है कि आमिर मौजूदा वक्त में आइरा और नुपुर की शादी और मुंबई में रिसेप्शन की तैयारियों में व्यस्त हैं।

आइरा-नुपुर

3 दिन तक चलेंगे शादी के कार्यक्रम 

आइरा और नुपुर 3 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज करेंगे। उसके बाद सारे कार्यक्रम राजस्थान के उदयपुर में होंगे, जो 3 दिन तक चलने वाले हैं। नुपुर और आइरा परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे के हो जाएंगे। बता दें, इरा और नुपुर ने बीते साल नवंबर में सगाई की थी, जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे। सगाई के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।