Page Loader
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की अगली फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान- रिपोर्ट
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की फिल्म में दिखेंगे आमिर (तस्वीर- इंस्टा/@amirkhanactor_)

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की अगली फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान- रिपोर्ट

Jun 11, 2022
07:01 pm

क्या है खबर?

आमिर खान को बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है। वह काफी समय से 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब आमिर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। सुनने में आ रहा है कि आमिर जाने-माने फिल्ममेकर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट

सिद्धार्थ के साथ आमिर की चल रही बातचीत

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ आमिर के साथ एक फिल्म के सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ ​​​​वर्तमान में यशराज प्रोडक्शन के 'महाराजा' में आमिर के बेटे जुनैद को निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म के बनने की प्रक्रिया में फिल्ममेकर ने कई आइडियाज को लेकर आमिर के साथ कई मुलाकातें की हैं।" बता दें कि जुनैद 'महाराजा' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं।

शूटिंग

अगले साल के अंत में शुरू हो सकती है शूटिंग

सूत्र ने आगे बताया कि आमिर ने सिद्धार्थ के कई स्क्रिप्ट्स पर विचार करने के बाद उनमें से एक स्क्रिप्ट को पसंद किया है। इसको लेकर सूत्र ने बताया, "आमिर ने सिद्धार्थ को अपने लेखकों की टीम के साथ स्क्रिप्ट को फाइनल करने के लिए कहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।" अब देखना है कि कब इस प्रोजेक्ट का आधिकारिक ऐलान होता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा एक प्रोड्यूसर, लेखक और निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने ही रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का निर्देशन किया था। उनके प्रोडक्शन की फिल्म 'डायल 100' पिछले साल दर्शकों के बीच आई थी।

प्रमोशन

'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं आमिर

आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसका ट्रेलर 29 मई को IPL फाइनल के दौरान दर्शकों के बीच आया। आमिर IPL के फाइनल के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। हाल में उन्होंने अपना पहला पॉडकास्ट 'लाल सिंह चड्ढा की कहानियां' रिलीज किया था। इसके जरिए उन्होंने फिल्म से जुड़े मजेदार किस्से साझा किए। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे आमिर

आमिर को आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लीड रोल में देखा गया था। फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिरी थी। 'अंदाज अपना अपना 2' के साथ भी इस अभिनेता का नाम जुड़ चुका है। स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की हिन्दी रीमेक में भी आमिर नजर आएंगे। वह रणबीर कपूर के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। आमिर खुद इस फिल्म का निर्माण करेंगे।