थलापति विजय की फिल्म 'थलापति 68' का हिस्सा बने आमिर खान, निभाएंगे अहम भूमिका
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता थलापति विजय इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थलापति 68' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
वेंकट प्रभु के निर्देशन में बन रही यह फिल्म शुरुआत से ही अपने कलाकारों को लेकर चर्चा में हैं।
अब इस फिल्म के सितारों से जुड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर प्रशंसक काफी खुश हो जाएंगे।
कहा जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान विजय की इस पैन इंडिया फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
विस्तार
मुंबई में आमिर से की फिल्म निर्माता ने मुलाकात
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'थलापति 68' में विजय के साथ आमिर के नजर आने की खबरें तब शुरू हुईं, जब एजीएस प्रोडक्शंस की ऐश्वर्या कल्पथी ने अभिनेता से मुलाकात करने के बाद तस्वीर साझा की।
ऐसा कहा जा रहा है कि निर्माता ने मुंबई में आमिर से मुलाकात कर फिल्म के बारे में बातचीत की।
हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह तमिल में आमिर की पहली फिल्म होगी।
किरदार
इन सितारों से भी चल रही बातचीत
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर के अलावा 'थलापति 68' में कथित तौर पर प्रियंका अरुल मोहन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इसके अलावा प्रभु देवा, सिमरन और अन्य कलाकारों से भी निर्माताओं की बातचीत चल रही है।
हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक फिल्म के कलाकारों और क्रू के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कहा जा रहा है कि इस पैन इंडिया फिल्म में आमिर अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
किरदार
दोहरी भूमिका में होंगे विजय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि विजय फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे, एक पिता और एक बेटे की, जो एक-दूसरे के खिलाफ होंगे।
हाल ही में निर्देशक और विजय फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के लिए लॉस एंजिल्स गए थे। कथित तौर पर लॉस एंजिल्स जाने का कारण फिल्म में विजय के लुक के लिए 3डी VFX स्कैन करना था।
अभी विजय के लुक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है, लेकिन प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख खान, इमरान हाशमी, जाह्नवी कपूर, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड कलाकार अब साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। इसने न सिर्फ फिल्म प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है बल्कि सितारों की पहुंच भी बढ़ गई है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर मशहूर वकील उज्जवल निकम की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं, जिसका निर्देशन अविनाश अरुण करेंगे।
अभिनेता अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'चैंपियंस' लेकर आ रहे हैं, जिसमें फरहान अख्तर शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा वह मलयालम फिल्म 'जय जय जय हे' की रीमेक, 'लपाटा लेडीज', 'लव टुडे' और 'प्रीतम प्यारे' का निर्माण कर रहे हैं।
साथ ही अभिनेता के अगले साल क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर लौटने की बात भी सामने आई है।