शरत सक्सेना का खुलासा, बोले- आमिर की सिफारिश पर मिली 'गुलाम', लेकिन चौपट हो गया करियर
क्या है खबर?
शरत सक्सेना उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
बड़े पर्दे पर अलग अलग तरह के किरदारों के चलते अपनी अलग पहचान बना चुके शरद के प्रशंसक देशभर में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'गुलाम' पर बात की और यह खुलासा किया कि ये फिल्म उन्हें आमिर खान की बदौलत मिली।
हालांकि, इतनी प्रशंसा मिलने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिल पाया।
कारण
आमिर ने क्यों सुझाया शरत का नाम?
राजश्री अनप्लग्ड से शरत ने कहा, "आमिर ने रॉनी की भूमिका के लिए मेरा नाम सुझाया, क्योंकि उन्हें लगा कि मैं मुक्केबाज के किरदार में अच्छा लगूंगा। फिल्म की सफलता के बाद शरत निर्माता के घर में हुई एक पार्टी में आमिर से मिले और उनसे फिल्म में उन्हें लेने का कारण पूछा।"
शरत बोले, "आमिर ने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे हमेशा छोटी भूमिकाओं में देखा है, लेकिन मैं हमेशा उन्हें बखूबी निभाता हूं, इसलिए उन्होंने मेरा नाम सुझाया।"
त्रासदी
'गुलाम' के बाद काम मिलना हुआ बंद
शरत बोले, "दुर्भाग्यवश 'गुलाम' की सफलता के बाद मुझे काम नहीं मिला। फिल्म उद्योग बंद हो गया, क्योंकि फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद गुलशन कुमार की हत्या हो गई, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में तनाव का माहौल रहा।"
उन्होंने कहा, "कोई फिल्मों की घोषणा नहीं कर रहा था। फिल्में रिलीज नहीं हो रही थीं, जिससे मेरे करियर पर बुरा असर पड़ा। उस दौर में मुझे जो काम मिल सकता था, वो नहीं मिला। यह मेरे जीवन की एक त्रासदी थी।"
लोकप्रियता
शरत को अपनी भूमिका के लिए मिला था फिल्मफेयर में नामांकन
'गुलाम' 1998 में आई थी। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट थे। फिल्म में आमिर की जोड़ी रानी मुखर्जी के साथ बनी थी।
फिल्म में शरत विलेन बने थे और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ विलेन के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला था। शरत के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
फिल्म में दीपक तिजोरी भी थे।
करीब 7 करोड़ रुपये में बनी 'गुलाम' ने लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
करियर
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं शरत
शरत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत निर्देशक नरेंद्र बेदी की अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'बेनाम' से 1974 में की थी। वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें आखिरी बार बडे़ पर्दे पर फिल्म 'तड़प' में देखा गया था।
शरत ने 'मिस्टर इंडिया', 'बजरंगी भाईजान', 'त्रिदेव', 'बागबान', 'कृष' और 'अग्निपथ' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में खलनायक के रूप में दर्जनों फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।