Page Loader
बॉलीवुड में बुजुर्गों के सब अच्छे किरदार अमिताभ बच्चन को मिल जाते हैं- शरत सक्सेना
शरत सक्सेना बोले- बॉलीवुड ने मेरे साथ पंचिंग बैग जैसा सलूक किया

बॉलीवुड में बुजुर्गों के सब अच्छे किरदार अमिताभ बच्चन को मिल जाते हैं- शरत सक्सेना

Jul 15, 2021
07:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शरत सक्सेना ने बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इन दिनों वह अपनी दो टूक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं। शरत ने यूं तो अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें कभी वह मुकाम नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे। हाल ही में खुद शरत ने यह बात कबूल की। बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर क्या बोले शरत, आइए जानते हैं।

दुख

बॉलीवुड में बुजुर्गों की कोई जगह नहीं- शरत

शरत ने अपना दुख बयां करते हुए अंग्रेजी वेबसाइट रेडिफ से कहा, "बॉलीवुड में मेरे साथ पंचिंग बैग की तरह बर्ताव किया गया। यहां जो बुजुर्ग कलाकारों के लिए अच्छे किरदार आते हैं, वो अमिताभ बच्चन की झोली में चले जाते हैं।" शरत ने कहा, "यह इंडस्ट्री जवान लोगों की है। बुजुर्ग कलाकारों की यहां कोई जगह नहीं है। गठे हुए शरीर के कारण मुझे एक्शन किरदार ज्यादा मिले। अधिकतर हीरो से पिटने वाली भूमिकाएं ही मेरे पास आईं।"

नाराजगी

जितनी बेकार चीजें होती हैं, वो मुझ जैसे लोगों को बांट दी जाती है- शरत

शरत ने कहा, "बदकिस्मती से, हम मर नहीं रहे हैं। हम अब भी जिंदा हैं और अब भी काम करना चाहते हैं। आपको क्या लगता है कि इंडस्ट्री में वरिष्ठ कलाकारों के लिए कितनी भूमिकाएं लिखी जाती हैं?" उन्होंने कहा, "बुजुर्गों के लिए लिखी गईं सभी अच्छी भूमिकाएं अमिताभ बच्चन को जाती हैं। जो बचा-खुचा होता है, वह मेरे जैसों को दिया जाता है। ज्यादातर किरदार हम ठुकरा देते हैं तो मेरे जैसे व्यक्ति के पास काम लगभग शून्य है।"

खुलासा

जवान दिखने के लिए मूंछ और बाल रंगते हैं शरत

शरत ने आगे कहा कि जवान दिखने के लिए उन्हें काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, "71 की उम्र में मैं रोज दो घंटे वर्कआउट करता हूं, ताकि मैं 25 साल के लड़कों को मात दे सकूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपने बालों और मूंछों को कलर करता हूं। आपने मुझे फिल्म 'शेरनी' में देखा है। मैं बुजुर्ग हूं, लेकिन मुझे खुद को 50-55 का दिखाना है। अगर ऐसा नहीं किया तो मुझे कोई काम नहीं मिलेगा।"

जानकारी

कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं शरत

शरत लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। वह अपने अलग तरह के किरदारों के लिए जाने जाते हैं। शरत कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'शेरनी' में देखा गया था। उन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'बजरंगी भाईजान', 'त्रिदेव', 'बागबान', 'कृष', 'गुलाम' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। शरत ने बहुत से बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में दर्जनों फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।