Page Loader
बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म 'महाभारत' पर काम करेंगे आमिर खान, इतना होगा बजट

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म 'महाभारत' पर काम करेंगे आमिर खान, इतना होगा बजट

Jun 19, 2019
12:12 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर आमिर खान को जाना जाता है। आमिर की फिल्में इसलिए भी खास होती हैं, क्योंकि वह अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं। दर्शकों में आमिर के प्रोजेक्ट को देखने के लिए अलग ही उत्सुकता रहती है। डॉयलॉग, कंटेंट से लेकर सीन्स, हर चीज पर आमिर काफी ध्यान देते हैं। अब आमिर के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। आमिर महाभारत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स

बहुत बड़े बजट पर बनेगी आमिर की 'महाभारत'

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर, 'महाभारत' में काम करने जा रहे हैं। आमिर का यह प्रोजेक्ट लंबे समय से चर्चा में है। यह फिल्म बहुत बड़े बजट की होगी, जिसमें ज्यादातर इन्वेस्टर्स रिलायंस जियो के होंगे। अपने इस प्रोजेक्ट पर आमिर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, यह कई सालों से उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। संभावना जताई जा रही है कि आमिर की यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपये के बजट को पार करेगी।

टकराव

महाभारत पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी बना रहे हैं फिल्म

वहीं, दिलचस्प बात यह है कि आमिर का प्रोेजेक्ट राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ टकराने वाला है। दरअसल, राकेश ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह महाभारत की लड़ाई पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनके प्रोजेक्ट का नाम 'महाभारत: द ग्रेटेस्ट बैटल एवर फॉउट' होगा। बता देंं कि राकेश के साथ आमिर 'रंग दे बसंती' में काम कर चुके हैं। देखना होगा दोनों की फिल्मों में से बेहतर कौन सी होती है।

जानकारी

आमिर के प्रोजेक्ट को लेकर विशेष जानकारी नहीं आई है सामने

वहीं, आमिर के प्रोजेक्ट को लेकर कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है। उनका यह प्रोजेक्ट कब फ्लोर पर जाएगा कब तक बनकर तैयार होगा, इस सबकी कोई निश्चित समय-सीमा अभी सामने नहीं आई है।

अन्य फिल्म

अक्टूबर से शुरू करेंगे 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग

आमिर, इस समय अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके लिए आमिर अपना वजन घटा रहे हैं। इसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी। 'फॉरेस्ट गम्प' में टॉम हैंक्स अहम किरदार में थे। इसके हिंदी रीमेक में आमिर, टॉम के फॉरेस्ट गम्प वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे। खबरें यह भी है कि फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर को कास्ट किया जाने वाला है।