आमिर खान का महिला विरोधी फिल्मों पर तंज, बोले- ऐसी फिल्मों का चलना सही संकेत नहीं
आमिर खान फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी यह फिल्म ऑस्कर तक जो पहुंच गई है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं, जब उनकी किसी फिल्म को ऑस्कर में जगह मिली हो। उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' पितृसत्तात्मक सोच पर प्रहार करती है। हाल ही में आमिर ने चिंता जाहिर कि भले ही समाज में बहुत कुछ बदल गया हो, लेकिन अब भी हम एक पुरुष प्रधान समाज में ही रह रहे हैं।
आमिर ने किन फिल्मों पर साधा निशाना?
BBC एशियन नेटवर्क से हालिया बातचीत में आमिर ने कहा, "पितृसत्ता को बढ़ावा देने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं, यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगता है। यह हमारे समाज के लिए कोई अच्छा चलन नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ हमारे समाज में कुछ लोगों की पितृसत्तात्मक मानसिकता को दर्शाता है। यह अच्छा नहीं है। ये तो हमें फिर एक दशक पीछे धकेल रहा है। लिहाजा इस चलन से मन दुखी होता है।"
महिलाओं की आजादी छीन लेते हैं पुरुष
आमिर बोले, "काश हमने यह न देखा होता, लेकिन ये जीवन का हिस्सा है। सबकी अपनी-अपनी राय होती है। बहुत से लोग पितृसत्ता का पुरजोर तरीके से समर्थन करते हैं और कई गुपचुप तरीके से इसका समर्थन करते हैं तो यह कुछ ऐसा है, जिससे हमें निपटना होगा। पुरुष प्रधान मानसिकता वाले लोग आज भी हमारे समाज में मौजूद हैं। यह सोच इतनी गहराई से जड़ें जमा चुकी है कि कुछ पुरुष, महिलाओं की स्वतंत्रता पर हावी हो जाते हैं।"
फिल्मी कहानियां बदल सकती हैं लोगों की दकियानूसी सोच- आमिर
बातचीत में आमिर आगे कहते हैं, "ये दकियानूसी साेच रातों-रात खत्म नहीं हो जाएगी। ये गहरी जड़ें जमा चुकी हैं। बहुत से पुरुष बहुत असुरक्षित होते हैं। हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं, जहां बहुत से पुरुष मानते हैं कि उनके पास यह तय करने की ताकत है कि उनके आसपास की महिलाओं को कितनी आजादी दी जानी चाहिए। हालांकि, ये ऐसी चीजें हैं, जो धीरे-धीरे बदल जाएंगी और फिल्मी कहानियां वास्तव में लोगों की सोच बदल सकती हैं।"
आमिर की आने वाली फिल्म
'लापता लेडीज' को लेकर ऑस्कर की तैयारी कर रहे आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' है। यह फिल्म पहले दिसंबर, 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब आमिर ने बताया है कि फिल्म 2025 के मध्य में रिलीज होगी। फिल्म में पूरी तरह से एक ताजा कहानी होगी और नए किरदार नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में पहली बार आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है।