LOADING...
आमिर खान के बेटी आइरा के लिए गाया 'बाबुल की दुआएं' गाना, भावुक हुए अभिनेता  
आमिर ने बेटी के लिए गाया 'बाबुल की दुआएं' गाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amirkhanactor_)

आमिर खान के बेटी आइरा के लिए गाया 'बाबुल की दुआएं' गाना, भावुक हुए अभिनेता  

Jan 11, 2024
03:32 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में अपने प्रेमी और सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 10 जनवरी को आइरा-नुपुर ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस वक्त दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब इस बीच आइरा-नुपुर के संगीत समारोह एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर अपनी लाडली के लिए 'बाबुल की दुआएं' गाना गाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो

आमिर ने किया जमकर किया डांस

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ 'बाबुल की दुआएं' गाना गा रहे हैं। इस दौरान अभिनेता काफी भावुक नजर आए। एक अन्य वीडियो में आमिर मंच पर 'बचना है हसीनो' गाने पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। आयरा और नुपुर की शादी के कार्यक्रम उदयपुर में खत्म हो गए हैं। आमिर 15 जनवरी को मुंबई में आइरा-नुपुर की शादी का रिसेप्शन आयोजित करने वाले हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो